अवैध धान कालाबाजारी अवैध भंडारण पर पुलिस व विभाग की संयुक्त कार्यवाही
अनूपपुर
किसानों से सस्ते दामों पर धान की फसल खरीद के कालाबाजारी करने पर तुले माफियाओं के विरुद्ध पुलिस वा संभागीय उड़नदस्ता मंडी समिति के द्वारा कार्यवाही की गई है, आपको बता दें कि गांव गांव जाकर छोटे-छोटे किसानों से औने पौने दामों पर इनके फसल को खरीद लिया जाता है बिना मंडी टैक्स चुकाए धान की कालाबाजारी की जाती है नियम तो यह है कि जो भी गांव में छोटे बड़े व्यापारी धान खरीदने का काम करते हैं उन्हें मंडी से लाइसेंस या फिर रसीद लेकर ही धान खरीदना चाहिए, लेकिन राजस्व की चोरी करते हुए धान की खरीदी कालाबाजारी की जाती है ! इसी कड़ी पर पुलिस व मंडी समिति के द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई है फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर कमलेश साहू पिता गोपाल दास साहू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम छिल्पा ,अभिमन्यु पिता रमेश साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छिल्पा के द्वारा धान से लदे वाहन ले जाए जा रहे हैं मौके पर जाकर जांच की गई तो धान संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले इसकी सूचना पुलिस ने संभागीय उड़नदस्ता को दी मौके पर पहुंचे संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने सभी पहलुओं की जांच की जिसमें मंडी टैक्स की रसीद नहीं पाए जाने पर मंडी समिति अधिनियम 1972 की धारा 1972 (4) के तहत 78875 व 13905 में दंडित मंडी शुल्क वसूल किया गया गौरतलब है कि इस कार्यवाही से धान की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं पर हड़कंप मचा है साथ ही धान की कालाबाजारी व राजस्व चोरी पर भी रोक लगेगी !
*इनका कहना है*
कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिना मंडी टैक्स चुकाए धान का परिवहन किया जा रहा है हमने इसकी सूचना मंडी समिति उड़नदस्ता को दी वह साथ में जाकर कार्यवाही की है !
*सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा*