श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को रक्षा मंत्रालय व रक्षा उत्पादन विभाग सलाहकार समिति के सदस्य बने

श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी रक्षा मंत्रालय व रक्षा उत्पादन विभाग सलाहकार समिति के सदस्य बने

*3 वर्ष का होगा कार्यकाल इंदिरा गांधी विश्विद्यालय में दौडी हर्ष की लहर, लोगो ने दी शुभकामनाएं*


अनूपपुर/अमरकंटक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के यशस्वी कुलपति माननीय प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय व रक्षा उत्पादन विभाग से सम्बंधित हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ समिति में कुल 39 सदस्य है। इनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।

प्रो. त्रिपाठी को हाल ही में उनकी पुस्तक "मन मानस के राम" के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2020 के हजारी प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2018 का गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार इनकी पुस्तक "राजनीति सिद्धांत के नवीन पक्ष" के लिए दिया जा चुका है। कई छोटे-बड़े सम्मान से सम्मानित होने के साथ-साथ इनके द्वारा 28 पुस्तकों का लेखन किया जा चुका है। प्रो. त्रिपाठी की लेखनी शिक्षा जगत के लिए एक सुपरिचित हस्ताक्षर है। 


 भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय व रक्षा उत्पादन विभाग और उससे संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों के सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित मामलों की सलाह देना समिति के प्रमुख कार्य हैं। हिंदी के कामकाज को बढ़ावा देने के लिए समिति की समय-समय पर बैठके आयोजित होती हैं। जिसमें समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित समस्त 39 सदस्य शामिल होते हैं। बैठक में हिंदी को बढ़ावा देने के साथ हिंदी से जुड़े आवश्यक परामर्श दिए जाते हैं। रक्षा मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में मनोनयन होने से साहित्य,विश्विद्यालय एवं देश के रक्षा संस्थानों से जुड़े प्रबुद्ध व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने  श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के मनोनयन से खुशी व्यक्त की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget