ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का एक आरोपी हथकड़ी खोल कर थाना से हुआ फरार
अनूपपुर/कोतमा
कल ब्लैकमेलिंग मसमले में शिकायत की गंभीरत को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में विशेष टीम गठित कर गंभीरता से जॉच निर्देषित किया गया। पुलिस ने धारा 388, 389, 394, 395, 506 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया।
गठित टीम द्वारा फरियादी से पूछताछ करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। साक्ष्यों एवं से यह ज्ञात हुआ कि यह एक संगठित गिरोह है। जिसके द्वारा महिला के माध्यम से लिफ्ट लेने के बहाने किसी भी व्यक्ति के साथ महिला के आपत्तिजनक विडियों बनायें जाते हैं। बाद में उसे बलात्कार एवं अन्य आपराधिक झूठे केसों में फसाने के एवज में पैसे की मॉग करते हुये मोटी रकम वसूली जाती है।
उक्त घटना को संध्या बंसल, बब्बू बंसल, रिषभ मिश्रा, मो0 हुसैन एवं नयूम खॉन के द्वारा संगठित होकर घटना घटित करने हेतु कार्य योजना तैयार कर अंजाम दिया गया है।
उक्त घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों संध्या बंसल, मो0 हुसैन एवं नयूम खॉन बब्बू बंसलको गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी रिषभ मिश्रा फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगी है।
चार आरोपियों को भालूमाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था एक आरोपी बब्बू बंसल को पुलिस पूछताछ के लिए थाने में रखी थी इस खबर की हम पुष्टि नही कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को रात्रि 10:00 बजे बब्बू बंसल थाने से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया जबकि थाने में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में थाना भालूमाड़ा के पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया गया है लेकिन आधिकारिक जानकारी नही मिल पाई है। मामले की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल लग नही पाया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का मोबाइल बिजी आ रहा था और एसडीओपी साहब का नंबर भी नही लग पाया।