फसल लेने जा मजदूर की ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत
अनूपपुर
3 नवंबर को जिले के अंतिम छोर में स्थित वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिंधौरा में बुधवार की सुबह 8:00 बजे ट्रैक्टर लेकर धान की फसल लेने जा रहे मजदूर की अचानक ट्राली से गिर जाने पर शरीर में आई चोट से उपचार दौरान वेंकटनगर अस्पताल में मौत होने पर परिजनों द्वारा मृतक के शव को घर लिए ले जाने की जानकारी पर वेंकटनगर चौकी प्रभारी आर,के,शुक्ला द्वारा मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं साथियों के कथन लेने बाद शव का पीएम कराया गया पीएम पश्चात शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया तथा आरोपी ट्रैक्टर चालक जयपाल भरेबा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया,इस संबंध में वेंकटनगर चौकी प्रभारी आर,के, शुक्ला ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह 7:00 बजे नंदलाल गुप्ता निवासी सिंघाैरा का ट्रैक्टर लेकर चालक जयलाल भरेवा सिंघाैरा के नवा तालाब के पास धान की फसल लेने जा रहा था जिसमें मृतक राजेश पिता गजराज भरेवा 23 वर्ष मजदूर के रुप में ट्रैक्टर में रहा जो अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आने पर वेंकटनगर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई,पुलिस द्वारा आरोपी ट्रैक्टर चालक जयलाल भरेवा के विरुद्ध 304 A का प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की।