रीता गुप्ता लीनेश क्लब की अध्यक्ष चुनी गई, शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
अनूपपुर/कोतमा
ललीनेश क्लब के पद ग्रहण होटल राधिका के सभागार में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत लीनेश क्लब की एरिया ऑफिसर श्रीमती कृष्णा सोनी के द्वारा पूजन अर्चन कर शुरुआत की गई । अध्यक्ष लीनेश श्रीमती रीता गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने सत्र में किए गए सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही सहयोग के लिए सदस्यों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर 5 नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई । सचिव साई गीता ने वर्ष 2020, 21 में किए गए परिवारिक एवं सेवा कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और नए सदस्यों को सतना से आई एरिया ऑफिसर श्रीमती कृष्णा सोनी ने शपथ दिलाकर परिवार में सम्मिलित किया ।अध्यक्ष लीनेश श्री मती रीता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना की महामारी के हमारे क्लब के द्वारा लोगों को जागरूक करना मास्क वितरण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गरीब बस्तियों में जाकर राशन का किट वितरण सहित अन्य कार्य क्लब की बहनों के द्वारा किया गया। हर प्रकार से लोगों की मदद करना हमारे क्लब का उद्देश्य है हमारे क्लब की बहनों के द्वारा वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य किए गए हैं नवरात्रि पर्व पर कन्याओं को भोजन दशहरा जुलूस में सभी दर्शनार्थियों को निस्वार्थ भाव से उन्हें प्रसाद वितरण किया गया उन्होंने कहा कि दीन दुखियों की मदद करने से ही हमें आत्मीय संतोष मिलता है । लीनेश डॉ श्रीमती संगीता प्रजापति ने कहा कि जब मेरी पोस्टिंग कोतमा अस्पताल में हुई थी तब मुझे बड़ा अटपटा महसूस हो रहा था मेरी अंदर से इच्छा थी कि मैं गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से कर सकूं लेकिन जब मैं लीनेश क्लब की बहनों से मिली और क्लिप से जुड़ गई तो मुझे गरीबों की सेवा करने का मौका मिला और मैं बड़े ही अंतरात्मा से जुड़कर सेवा कर पाती हूं ऐसा लीनेश क्लब के सदस्यों के साथ जुड़ने से हुआ । लीनेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती किरण गोयनका ने कहां की 3 वर्ष पूर्व हम लोगों ने लीनेश क्लब का गठन किया था और हमें गरीबों की सेवा करने का अच्छा अवसर मिला कोरोना कॉल में जहां लॉकडाउन था और लोग घरों से निकलना पसंद नहीं करते थे तब हमारी क्लब की बहनों ने गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों को राशन किट ठंड के कपड़े वितरण किए कोरोना वारियर्स डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी हमारे क्लब की बहनों के द्वारा किया गया गरीब कन्या की विवाह के लिए भी हमारे क्लब के द्वारा मदद की गई उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष लीनेश श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा का रूप की प्रशंसा की एवं मंडल के आगामी सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला । लीनेश क्लब की श्री शिल्पा जैन ने अंत मैं सभी लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । लीनेश एरिया ऑफिसर श्रीमती कृष्णा सोनी ने अध्यक्ष श्रीमती रीता गुप्ता को टियारा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया श्रीमती कृष्णा सोनी ने कहा कि अनेकता में एकता है अगर हम सब लोग मिलकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो हम लोग सफल होंगे उन्होंने क्लब की सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके अच्छे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन लीनेश श्रीमती नीलू जैन ने किया इस अवसर पर लीनेश श्रीमती रमा सोनी नीतू अग्रवाल बबीता गुप्ता निशा गुप्ता अंजू गुप्ता रुचि सिंह छाया सोनी रजनी सोनी अनुराधा गहरवार तृप्ति सिंह मीरा शर्मा उपस्थित रही।