जन अभियान परिषद का तीन दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न

जन अभियान परिषद का तीन दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न


*जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय पहुँचे अमरकंटक*

*श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में किया पौधारोपण*

अनूपपुर/अमरकंटक

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक में  आयोजित संभाग स्तरीय तीन दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय एवम कार्यपालक निदेशक धीरेंद्र पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया उक्त प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन नवांकुर समृद्धि सृजन संवाद दृष्टि विस्तार योजनाओं के बारे में तथा सीएमसीएलडीपी कोर्स के स्वरूप व कार्य हेतु रणनीति निर्माण संबंधी सुझावों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें रीवा शहडोल सागर संभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया! समापन के समय जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें  अपने क्षेत्र मर एक श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें और जन अभियान के मूल मंत्र साथ चले व साथ बढ़े को आत्मसात करते हुए कार्य करें।। कार्यपालक निदेशक श्री धीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक विकाशखण्ड की एक अलग कार्ययोजना बनाकर विकाशखण्ड समन्वयक कार्य करे एक ग्राम चयनित कर समग्र ग्राम विकास ,आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हेतु उस पर कार्य करें।श्री श्री रावतपुरा सरकार की उपस्थिति में आप दोनों माँ नर्मदा की उद्गम स्थली में आयोजित संध्या आरती में  सम्मिलित हुए व पूजन अर्चन कर प्रदेशवासियों के सुख व सम्रद्धि की कामना की इस दौरान पुलिश अधीक्षक श्री अखिल पटेल  भी उपस्थित रहे।।आपकी गरिमामयी उपस्थिति में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं संभाग समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक को तीन दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया!इस मौके पर जन अभियान परिषद के उपनिदेशक श्री अमिताभ श्रीवास्तव जन अभियान परिषद अनूपपुर जिलासमन्वयक श्री उमेश पाण्डेय भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे उपाध्यक्ष महोदय व कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा न्यास परिसर में पौधारोपण भी किया गया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget