बच्चें नही जा पाएंगे आंगनबाड़ी, बाल शिक्षा पर लगा ग्रहण, कल से कैसे होगी पढ़ाई

जर्जर आंगनबाड़ी कई माह से बंद, कल से कैसे होगी नौनिहालों की पढ़ाई

*20 माह बाद भी बच्चे नही जा पाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बाल शिक्षा पर लगा ग्रहण, अधिकारियों को नही है पता*


अनूपपुर

कोरोना काल के लगभग 18 माह के बाद बडी मुश्किल में आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत आज से होने वाली है जिससे पढ़ने वाले बच्चे खुश है और अविभावकों को लगा कि अब उनके बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में फिर से पढ़ाई कर सकेंगे मगर अनूपपुर जिले के बेलिया बड़ी आंगनबाड़ी केंद्र 51 जर्जर अवस्था होने के कारण कभी भी गिर सकता है जिस कारण से यह आंगनबाड़ी केंद्र को कई माह पहले से बंद कर दिया गया था अब जब आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के आदेश हुए तो जर्जर अवस्था मे आंगनबाड़ी केंद्र 51 कैसे खुल पायेगा और जिसके कारण बच्चें आंगनबाड़ी केंद्र में नही पढ़ पाएंगे पहले कोरोना के कारण बच्चे घर पर ही रहकर मजबूरी में समय को व्यतीत करना पड़ा अब बिल्डिंग की जर्जर अवस्था के कारण घर पर ही समय काटने को मजबूर रहेंगे और  नौनिहालों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा हैं। इस मामले की जानकारी क्या जिले और विकासखंडों के अधिकारियों को नही है क्या जब आज पूरे मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी खुल गए हैं तो इस जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की सुध अधिकारियों नही लिए अगर चाहते तो इस केंद्र की वैकल्पिक बनाकर इस केंद्र की शुरुआत ग्राम पंचायत में कही करवा सकते थे सरकार करोड़ो रूपये खर्च करके बाल शिक्षा की नींव आंगनबाड़ी केन्द्र की शुरुआत की गई मगर लापरवाही के कारण योजनाओं को पलीता लग रहा है।18 माह से कोरोना काल मे बच्चो की पढ़ाई न होने से शिक्षा का स्तर काफी गिर चुका है विद्यालय में पढ़ने वालों बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई करवाकर कुछ हद तक तो शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास हुआ मगर आंगनबाड़ी केंद्र की शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नही हो पाया और अब आंगनबाड़ी केंद्र 51 के बच्चो के शिक्षा जा स्तर अब कैसे सुधरेगा इस पर सवालिया निशान लग रहा हैं।

*इनका कहना हैं*

आंगनबाड़ी केंद्र 51 की स्थिति खराब होने के कारण कई माह से बंद है जिसकी जानकारी सुपरवाइजर को दी जा चुकी है।

*शशि मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेलिया बड़ी*

आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिसकी जानकारी जिले के उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है

*श्यामा कुशवाहा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर*

मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है कल ही किसी का मेरे पास कॉल आया था तो मैंने सुपरवाइजर से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बोल दिया हूँ अगर बिल्डिंग की हालत जर्जर हैं तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी।

*विनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर*




Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget