पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत लेते कैमरे में हुए कैद, एसपी ने किया निलंबित
शहडोल/जयसिंहनगर
पूरे मध्यप्रदेश में रिश्वत लेने मांगने की खबर लगातार आती रहती है। लगातार कार्यवाही भी हो रही है उसके बाद भी रिश्वत के मामले में कमी देखने को नही मिल रही है। लगातार रिश्वत लेने वाले निडरता का परिचय दे रहे हैं। शहडोल जिले में एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक सहायक उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाकये को कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला मीडिया में आने के बाद आनन फानन में रिश्वत लेने वाले सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं जयसिंहनगर थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी ग्राम में एक केस के सिलसिले में धारा बढ़ाने के नाम पर एक महिला फरियादी से जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी। सहायक उपनिरीक्षक द्वारा रिश्वत लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रिश्वत लेने वाले सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह को शहडोल एसपी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया है।
*मारपीट का था मामला*
जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी की रहने वाली मीरा बाई बैगा के साथ घर में घुसकर पड़ोसी संतोष यादव ने मारपीट की थी। जिसकी पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर मारपीट सहित एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह विवेचना के नाम पर पीड़ित फरियादिया से 10 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता के पास इतना पैसा नहीं होने पर सहायक उपनिरीक्षक ने 5 हजार रुपए की मांग की और पीड़िता के घर पर जाकर 5 हजार रुपए लिए। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पैसा लेने का एक वीडयो बना लिया। asi द्वारा मामले विवेचना के नाममपर पैसों की मांग की वीडियो सहित शिकायत एसपी शहडोल अवदेश गोस्वामी से की जिस पर एसपी ने सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी नर्मद धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है।