कलेक्टर की मानवीय संवेदना पहल के तहत अज्ञात नवजात बालिका पहुँची शिशु गृह
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मानवीय संवेदना तथा हर जरूरतमंद को सहयोग व मानव अधिकारों के प्रति संकल्पबद्धता, महिलाओं को सशक्त बनाने के पहल के तहत बाल कल्याण समिति अनूपपुर द्वारा शासकीय अस्पताल में अज्ञात जन द्वारा 3 दिन की मासूम बालिका को कोतमा के शासकीय अस्पताल के बाहर लगे पालने में छोड़कर चले जाने का पता चलते ही अबोध बालिका को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय व बीएमओ कोतमा डॉ. दीवान के सहयोग से तत्काल उचित चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए सर्वाेत्तम हित तथा बाल संरक्षण व देखभाल के तहत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुमार ध्रुव, विद्यानन्द शुक्ला, ललित दुबे, मोहनलाल पटेल, सीमा यादव द्वारा महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते व सहायक संचालक जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा से तत्काल समन्वय कर चाइल्ड लाइन की मदद से विशेष एंबुलेंस द्वारा शहडोल स्थित शिशु गृह शिवालय पहुँचाया गया। नवजात बालिका पूर्ण रूप से स्वस्थ है।