मदिरा के अवैध परिवहन पर कलेक्टर ने बोलेरो वाहन को किया राजसात
अनूपपुर
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47-क की उपधारा (2) के अंतर्गत वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी-65-सी/1952 में मदिरा के अवैध परिवहन में संलिप्त पाये जाने के फलस्वरूप वाहन को शासन के पक्ष में अधिहरण (राजसात) करने का आदेश दिया है।