बीमार पीड़ित दिव्यांग का इलाज न होने से परेशान, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल
*समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों को पहल करने आवश्यकता*
मनेन्द्रगढ़
मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले धनीराम यादव अपनी दिव्यांग बेटी मीना यादव को फेफड़े की बीमारी के उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा लेकर गए थे वहां 2 दिनों में सिर्फ मरीज का ब्लड टेस्ट हो पाया। और वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा यह कहकर उन्हें वापस कर दिया गया कि 20 - 25 दिन बाद सीटी स्कैन का नंबर आएगा उसके चार-पांच दिन बाद रिपोर्ट मिल पाएगी इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली किस स्थिति में पहुंच गई है। जिस दिव्यांग महिला मरीज को आज सिटी स्कैन कराने की जरूरत है उसे 20 -25 दिन बाद का समय दिया जा रहा है। ऐसे में मरीज बचेगा? या क्या होगा ? आसानी से समझा जा सकता है। जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह है कि इस गरीब बेटी को बचाने के लिए कोई पहल करें जिससे समय पर उसका पूरा उपचार हो सके।
पीड़ित दिव्यांग का मोबाइल नम्बर-
7804021990
पिता का नम्बर-
7974556341