नगरपालिका उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण हटाने एसडीएम को लिखा पत्र
*नगर पालिका की चेतावनी के बाद भी व्यापारी सड़क पर लगा रहे दुकान*
अनूपपुर । नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत मुख्य बाजार में सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को पत्र लिखते हुए कार्यवाही की मांग की है । जिससे जनसामान्य को आवागमन में हो रही असुविधा का सामना न करना पड़े ।
नगर पालिका उपाध्यक्ष बिजुरी सतीश शर्मा ने 16 नवंबर को एसडीएम कोतमा को पत्र लिखते हुए आग्रह किया कि बिजुरी नगर पालिका के हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन एवं हनुमान मंदिर से काली मंदिर तथा पीपल तिराहा तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाए । ज्ञात हो कि यह नगर का मुख्य मार्ग है जहां स्थानीय व्यवसायियों के द्वारा दुकानों को सड़क तक लगाए जाने से दोनों तरफ से यह मार्ग पूरी तरह से संकीर्ण हो चुका है । जिस पर आमजन का आवागमन मुश्किल पड़ जाता है । गुरुवार को बाजार वाले दिन तो इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों तथा पैदल चलना भी मुश्किल पड़ जाता है ।
*चेतावनी के बाद भी नहीं माने व्यापारी*
सड़क पर स्थानीय व्यवसायियों तथा ठेला लगाने वाले व्यापारियों के द्वारा दुकान को आगे बढ़ाते हुए सड़क के हिस्से पर सामान रखे जाने से दोनों ओर से सड़क संकीर्ण हो गई है। जिस पर नगर पालिका के द्वारा पूर्व में व्यवसायियों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है । इसके बाद भी व्यापारी अपनी दुकाने सड़क पर लगा रहे हैं ।
*प्रशासन और पुलिस बल से मांगा सहयोग*
नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी उल्लेखित करते हुए बताया गया है कि उक्त मार्ग पर सड़क पर दुकान एवं ठेला लगने की वजह से आवागमन बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। कुछ व्यवसायियों के द्वारा दुकान के सामने वाहन पार्क दिया जाता है । जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । जिस पर प्रशासन एवं पुलिस बल से सहयोग मांगते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है ।