उपयंत्री व सचिव का कारनामा- भ्रष्टाचार छिपाने स्नानघर की रातो रात करवा दी पुताई

उपयंत्री व सचिव का कारनामा- भ्रष्टाचार छिपाने स्नानघर की रातो रात करवा दी पुताई

*एसडीओ के पहुंचते ही उपयंत्री व सचिव की खुली पोल निर्माण कार्य में करवा रहे थे ठेकेदार से गुणवत्ता की अनदेखी*



इंट्रो- ग्राम पंचायत खमरौध में बनाए जा रहे स्नानघर को उपयंत्री रवि डोंगरवार व सचिव बृजेश तिवारी ने मिलकर ठेकेदार को बनाने का जिम्मा दिया था, सब की मिलीभगत होने से निर्माण कार्य को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में तुले थे , तभी इनके कारनामे को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित कर उजागर किया मौके में पहुंचे एसडीओ ने जब इसका जायजा लिया तो भ्रष्टाचार की पोल खुल गई फिर क्या था निर्माण कार्य को सही दिखाने में उपयंत्री सचिव व ठेकेदार की जोड़ी लग गई !

अनूपपुर-  कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत खमरौध में ग्रामीणों के लिए हैंड पंप के पास स्नानघर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था कोतमा जनपद के एसडीओ जीके मिश्रा ने इन निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो पाया कि स्टीमेट के अनुरूप स्नानघर के निर्माण कार्य तो हुए ही नहीं मौके में ही उपयंत्री व सचिव को जमकर फटकार लगाई वह निर्माण कार्य को सही करने के निर्देश भी दिए गए अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपयंत्री व सचिव की जोड़ी ने कितने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया होगा या यूं कहें की कमीशन लेकर ग्रामीणों के लिए आ रही योजनाओं पर पलीता लगाने में यह जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे !

एसडीओ जी के मिश्रा ने बताया कि मौके में जांच के दौरान स्नानघर की नीव  की गहराई कम थी वही स्नान घर पर बनाए गए फर्स  की मोटाई भी कम पाई गई मौके में ही उपयंत्री व सचिव को निर्माण कार्य को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं पुनः निर्माण कार्य पूरे होने के बाद जांच कर स्नान घर के बिल पास किए जाएंगे गौरतलब है कि खबर छपते ही उपयंत्री व सचिव ने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए स्नानघर को चूने से पुताई कर कार्य को पूर्ण होना दिखाने के जुगाड़ में थे, पर इनका जुगाड़ फेल हो गया और उपयंत्री सचिव का चेहरा ग्रामीणों के सामने बेनकाब हो गया !

नाली निर्माण में भी हुआ भ्रष्टाचार- ग्राम पंचायत खमरौध में बनाए गए नाली निर्माण जो शिव कुमार अगरिया के घर से प्राथमिक शाला तक बनाई जानी थी जिसकी लागत लगभग 246000 लाख  थी इस नाली निर्माण को भी उपयंत्री व सचिव ने ठेके पर दे दिया ठेकेदार ने मनमानी कार्य करते हुए नाली निर्माण का कार्य पूरा होना ग्रामीणों को बता दिया उपयंत्री  ने बिल भी ठेकेदार के पास कराने की व्यवस्था भी कर दी पर ग्रामीणों को तो गुणवत्ता युक्त नाली निर्माण नहीं मिल सका ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है कि एसडीओ साहब इस नाली निर्माण को भी जांच कर कार्यवाही करें जिससे इन भ्रष्ट उपयंत्री व सचिव की पोल खुल सके !

*इनका कहना है*

ग्राम पंचायत खमरौध में बन रहे स्नानघर की जांच की गई जिसमें काफी त्रुटियां मिली सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं, निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर जांच कर ही बिल भुगतान किए जाएंगे ! 

*जीके मिश्रा एसडीओ कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget