जमीन में दबा मिला वृद्ध महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जमीन में दबा मिला वृद्ध महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


अनूपपुर/अमरकंटक

जिले के थाना व नगर पंचायत अमरकंटक अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 बैंकटोला बस्ती में एक महिला का शव घर के आंगन में जमीन की खुदाई करने के दौरान मिला। महिला करीब 25 दिन से लापता थी। मृत महिला का नाम सोना बाई 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 बैंक टोला अमरकंटक है। मृतिका घर पर अकेली रहती थी महिला की अज्ञात द्वारा हत्या कर आंगन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया था ताकि हत्या का राज दफन रह जाए लेकिन मृतिका की बेटी ने घर पर मां को ना पाया और घर के बाहर जब कुछ संदिग्ध निशान देखे तो शंका हुई और पुलिस की मदद ली जिसके बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया।

*मजदूरी करती थी महिला*

मृतिका सोना बाई उद्यानिकी विभाग के नर्सरी में मजदूर थी। महिला के पति की मौत हो चुकी है एक बेटी थी जिसकी शादी गाड़ासरई डिंडौरी जिले में की थी। विगत कुछ दिनों से मृतिका नर्सरी गार्डन में काम करने नहीं जा रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया सोना बाई को करीब एक माह से नहीं देखा है। गार्डन में काम करने वाले एक अन्य मजदूर कुछ दिन पहले मृतिका सोना बाई की बेटी रोशनी सिंह श्याम जो कि सुनपुरी पाटन जिला डिंडौरी में रहती है के गांव गया हुआ था तब उसे यह जानकारी दी थी की तुम्हारी मां दशहरा से काम पर नहीं आ रही है। जानकारी मिलते ही रोशनी सिंह श्याम व पति तुलाराम श्याम दोनों सोमवार शाम 8 नवंबर को अमरकंटक पहुंचे और मां के घर जाकर देखे तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ पाया और बाहर सामान अस्त व्यस्त हालत पर मिले। साथ ही जगह-जगह पर खून के सूखे धब्बे दिखे जिससे उन्‍हें शंका हुई कि कुछ गलत हुआ है। ठीक उसी शाम रोशनी सिंह श्याम और तुलाराम श्याम थाने पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।जानकारी प्राप्त होते ही अमरकंटक पुलिस दल 9 नवंबर मंगलवार दोपहर तीन बजे बैंक टोला बस्ती महिला के घर पहुंचा। जांच प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए पाया कि घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक चौधरी को घटना की जानकारी दी। इस पर तुरंत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौधरी अमरकंटक घटनास्थल पहुंचे। पुलिस के द्वारा घर का ताला खोलकर जांच की गई। जांच में पाया गया कि घर का समान इधर उधर पड़ा हुआ था। घर के पास में ही कुछ दिनों पहले खोदी गई मिट्टी सामने दिखी। यह देखते ही पुलिस ने नगर पंचायत अमरकंटक के सफाई कर्मियों को बुला कर मिट्टी को खोदवाया तो उसमें शव बरामद हुआ जिसकी पहचान सोना बाई के रूप में उसकी पुत्री रोशनी सिंह श्याम ने की। मौके का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget