पोस्टमार्टम नहीं करने पर डॉ. शोषन खेस को शोकाज नोटिस जारी
अनूपपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में पोस्टमार्टम नहीं किए जाने पर जिला चिकित्सालय की पी.जी.एम.ओ. डॉ. शोषन खेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। नोटिस में डॉ. खेस को निर्देश दिए हैं कि आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के प्रतिकूल है अतः आप आगामी 3 दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देवें अन्यथा आपके विरूद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं उच्च अधिकारियों को आपके विरुद्ध कार्यवाही हेतु लेख किया जावेगा जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगी।