लापरवाही की भेंट चढ़ गया नहानी, 9 माह बाद भी अधूरा, ये कैसा विकास ?
*लापरवाही के कारण नही मिल रहा ग्राम वासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश सरकार की योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में जहाँ जहाँ पर सार्वजनिक हैंडपंप लगे हुए हैं वहाँ पर ग्राम पंचायतों को नहानी बनाना है जिससे हैंडपंप पर नहाने वाली महिलाओं को नहानी बन जाने के कारण खुले में नहाने से निजात मिल जाएगी मगर जब से ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक नहानी बनाने का काम पंचायतों को मिला है उसके बाद पंचायतों में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से नहानी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ती जा रही है लगातार घटिया नहानी बनने की खबर लगातार प्रकाशित हो रही है मगर पंचायत में बैठे जिम्मेदार लगातार लापरवाही करते चले आ रहे हैं इन पंचायतो के घटिया निर्माण की सुनवाई कही नही हो पा रही है। जिसके कारण पंचायतों में बैठे सचिव, रोजगार सहायक पूरी तरह निडर हो गए हैं। जिसके कारण पंचायत के लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत खोडरी न. 2 में मार्च 2021 से हैंडपंप के पास बन रही सार्वजनिक नहानी नवंबर 2021 में भी पूरी नही हो पाई है। पंचायत का काम 9 दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इस पंचायत में बन रही नहानी को देखकर ही पता चल रहा हैं कि कितना घटिया निर्माण हो रहा हैं। निर्माण अभी तक 9 माह में क्यू नही हो पाया घटिया निर्माण के कारण काम रोक दिया गया या पूरा रुपया निकल गया जिसका जबाब सचिव, इंजीनियर, सीईओ ही बता सकते है। इस तरह से बन रहे नहानी चिढ़ा रहा हैं। ग्राम पंचायतों में इस योजना का लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है अब देखना यह होगा कि ये निर्माण 2022 में भी पूरा हो पायेगा की नही।
*इनका कहना है*
पंचायत में नहानी का कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाया है जिससे लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा हैं ।
*अमन मिश्रा ग्रामीण ग्राम पंचायत खोडरी न. 2*
पंचायत में जितने भी नहानी बने हैं वह अभी पूर्ण नहीं है तो खराब बनने की कोई बात ही नहीं है अभी कार्य चल रहा है।
*उषा बाई सिंह सरपंच ग्राम पंचायत खोडरी न. 2*
ग्राम पंचायत जितने भी नहानी का निर्माण हुआ है वह अभी सभी कार्य अपूर्ण है किसी नहाने का बिल पास ही नही हुआ है जब पंचायत में पैसा आ जायेगा तो पूर्ण हो जाएगा। ग्राम स्वराज्य से जितने भी कार्य हो रहे हैं वह अभी किसी का बिल पास नहीं हो रहा है तो कार्य पूर्ण माना ही नहीं जा सकता मार्च के बाद कोई बिल ही पास नहीं हुआ है
*राजेश यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोडरी न. 2*
*इस मामले की जानकारी के लिए ग्राम पंचायत खोडरी न. 2 के सचिव रमेश केवट से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बन्द होने के कारण बात नही हो पाई।*
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हो रही है मैं पूरे मामले को अभी दिखवा लेता हूँ
*व्ही एम मिश्रा सीईओ जनपद अनूपपुर*