7 किलो गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, 35 हजार का गांजा जप्त
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 01.11.2021 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, मोटर सायकल से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ से थाना जैतहरी एवं अनूपपुर में बिक्री हेतु आने वाले हैं।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक श्री के0के0 त्रिपाठी के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गई।
विषेष टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ तरफ से आने वाले पर नाका बंदी की गई। नाका बंदी के दौरान समय लगभग 16ः30 बजे मोटर सायकल चालक बिना नंबर की होण्डा साईन गाडी में पीछे बायें तरफ झोला लटकाया हुआ था। जिससे पुलिस टीम द्वारा रोककर चेक किया गया। झोला की तलासी लेने अवैध मादक पदार्थ गांजा के 07 पैकेट जिसका कुल बजन 07 किलो रखा हुआ पाया गया।
उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी बिहारी लाल गुप्ता पिात बैजनाथ गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी सोन मौहरी थाना कोतवाली जिला अनूपपुर को हिरासत में लिया गया है।
आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 07 किलो कीमत लगभग 35 हजार रूपये की जप्त किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल जिसकी कीमत लगभग 80 हजार को भी जप्त किया गया है।
प्रारंभिक पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त आरोपी छ0ग0 तरफ से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु जैतहरी, अनूपपुर आ रहा था। आरोपी से गांजा के अवैध तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछतांछ की जा रही है।
नषे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी के0के0 त्रिपाठी एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।