रेलवे कोच से बैटरी चुराने वाले 6 आरोपी को आरपीएफ ने ऑटो सहित किया गिरफ्तार
अनुपपुर
अनुपपुर के पोस्ट अंतर्गत अमलाई स्टेशन से एसी कोच से बैटरी चोरी कर ले जाने वाले एक चोर गिरोह एवं बैटरी खरीददार को गिरफ्तार करने में आरपीएफ पुलिस रेलवे अनूपपुर को सफलता मिली हैं। अमलाई यार्ड के लाईन नंबर 7 पर स्टैबल कोचिंग रैक की जाइंट चेकिंग के दौरान जिसमें एसी कोच नंबर एस ई सी 01026 के बैटरी बॉक्स से चार नग बैटरी मिस पाएं जानें पर मुखबिर की सहायता से गुप्त जानकारी निगरानी के दौरान एक व्यक्ति सनी मराठा को रोककर पूछताछ की गई ।उसके निशानदेही पर बैटरी टर्मिनल एवं बैटरी को बांधकर रखने की पट्टी जप्त कर बैटरी के खरीददार मंसूर अहमद बैटरी वाला निवासी अमलाई के घर से एक बैटरी कवर तथा उसका लेड बरामद किया आगे उसके लीडिंग स्टेटमेंट पर शहडोल जाकर एक अन्य खरीददार सत्तार के घर से तीन बैटरी बरामद किया जिसको एक ऑटो से अमलाई से ऑटो क्रमांक MP 18 R 1636 मे लोड कर ड्राइवर राजकुमार मिश्रा द्वारा ले जाया गया था उसके ऑटो को जप्त कर राजकुमार मिश्रा पूछताछ की सनी मराठा के पहचान पर उसके दो अन्य साथी राहुल एवं राजकुमार सिंधी को भी मामले में संलिप्तता पर गिरफ्तार किया गया है । कुल आरोपी 6 को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाना अनुपपुर द्वारा अपराध क्रमाक 21/2021 दिनाक 29.11.2021 धारा 3(a) रेल संपत्ति अवैध कब्ज़ा अधिनियम के तहत् दर्ज़ कर जांच जारी है। चोरी में बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत 39 हजार रूपए है ।