जुंआ खेल रहे 6 आरोपियों से पुलिस ने 16930 रुपये किये जप्त
अनूपपुर
दीपावली के अवसर पर 52 पत्तों से अपनी किस्मत आजमाने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा जहाँ कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी ग्राम पंचायत धिरौल में कुछ लोगों द्वारा रुपए से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा जिस पर पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर उक्त स्थान पर घेराबंदी की गई जहां महेश प्रजापति पिता रामभुवन प्रजापति, दिनेश कुमार साहू पिता पुसाऊ बैगा सभी निवासी ग्राम धीरौल को जुआ खेलते हुए 52 पत्तों के साथ ही दो नग मोबाइल फुल 13190 रुपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही ग्राम चंदवार में आरोपी रमेश वर्मा पिता मिल्लू वर्मा निवासी चकेठी मोनू कोल पिता नंदा कोल निवासी चंदवार ललुआ कोल छल्लू कोल निवासी चंदवार से फड़ व पास से कूल 3740 रुपये व ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया।
*जुआ खेलते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार*
जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को चचाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति, उपनिरीक्षक संजय खलको, उपनिरीक्षक सुनीता गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति,प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह राठौर, व वाहन चालक अरविंद परमार की उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।