गोंदिया बरौनी ट्रेन से में गिरा 36 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज रेफर
अनूपपुर/डोला
1 नवम्बर की सुबह वेंकटनगर स्टेशन के समीप किलोमीटर 838/11-13 के मध्य अप लाईन में गोंदिया बरौनी ट्रेन से गिरने से 36 वर्षीय राजस्थानी युवक गजेंद्र सैनी पिता रोशन सैनी निवासी निमेका जिला सीकर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के सिर,माथा,दोनों हाथों एवं बाएे पैर व शरीर के कई हिस्सों में आई गंभीर चोट।
*स्टेशन मास्टर व 108 की मदत से घायल को पहुँचाया अस्पताल*
स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन वेंकटनगर की सूचना पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद युवक की गंभीर हालात को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया,गंभीर रूप से घायल युवक के पास एक मोबाइल मिला है जो स्टेशन मास्टर की अभिरक्षा में रखा गया मोबाइल के लॉक होने के कारण अन्य स्रोतों से आरपीएफ अनूपपुर द्वारा जानकारी लेकर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के निमेका निवासी युवक के परिजनों को सूचना दी गई है संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट में बैठे होने पर 01 नवंबर की सुबह ट्रेन से गिर जाने के कारण घायल हुआ है।