36 वर्षीय युवक रसोई घर में लगाई फांसी, मामला अज्ञात
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत श्रमिक नगर कोईलार टोला में केदार साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 36 वर्ष ने फांसी लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है इस संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 28 नवंबर 2021 की रात्रि को केदार साहू खाना खाकर सो गया था जब सुबह उसकी पत्नी उठ कर देखी तो केदार साहू रसोई घर में फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना कोतमा पुलिस को दी गई सूचना पर कोतमा थाना के प्रधान आरक्षक अरविंद राय टीम सहित घटनास्थल पहुंच शव को फांसी से उतरवाने के बाद मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है, फांसी किस कारण से लगाई इसकी कोई जानकारी नही मिल पा रही हैं। डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा फिलहाल कोतमा पुलिस मग क्रमांक 64 /21 कायम कर अग्रिमपुलिसिया कार्यवाही में जुट गई हैं।