कोरोना से मृत 33 व्यक्तियों के वारिसों को 16 लाख 50 हजार राशि का भुगतान

कोरोना से मृत 33 व्यक्तियों के वारिसों को 16 लाख 50 हजार  राशि का भुगतान


अनूपपुर 

 राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर  जिले के 33 मृतकों के निकटतम वारिसों को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर कुल अनुग्रह राशि रुपये 16, लाख 50 हजार का भुगतान किया गया है।  जिन्हें अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है उनके नाम निम्नानुसार है श्री संतोष सोनी की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती ज्योति सोनी, श्री रामकरण शर्मा की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई शर्मा को, श्री नरबदा अग्रवाल की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती मधु अग्रवाल, श्रीमती सकुल की मृत्यु होने पर उसके पति श्री रमेश प्रसाद चौधरी, श्री मुनिराज की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती मीरा को, रजमा बी की मृत्यु होने पर उसके पति मो. रमजान को, श्रीमती गौरी की मृत्यु होने पर उसके पति श्री लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, श्रीमती कुलदीप कौर की मृत्यु होने पर उसके पति श्री नरेन्द्र सिंह बग्गा को, श्री लल्ला राठौर की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी विमला बाई राठौर को, श्री धनराज आहूजा की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती कृष्णा आहूजा को, श्री किशोर भगत की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती रीता देवी को, श्रीमती लीला केवट की मृत्यु होने पर उसके पति श्री बब्बू केवट को, श्री सुनील केवट की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती मीना केवट को, श्रीमती साधना जैन की मृत्यु होने पर उसके पति श्री देवेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती शांति देवी की मृत्यु होने पर उसके पति राधेश्‍याम यादव को, श्री प्रभात गुप्ता की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, श्री असगर अली की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती शाकेरा को, श्री बदरूदीन की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती अनवरी बेगम, श्री प्रभु दयाल की मृत्यु होने प् उसकी पत्नी श्रीमती प्रभा द्विवेदी को, श्रीमती स्वेता जैन की मृत्यु होने पर उसके पति ऋषभ कुमार जैन को, श्री कटकू केवट की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती मुल्की बाई को, श्री कन्हैया प्रसाद की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती भगवानिया बाई को, श्री रोही दास की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती सुदेवी को, श्री अर्जुन राय की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती रिंकी राय को, श्री भगवान दास की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती चंदा बाई राठौर को, श्री टेकलाल राठौर की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती सीता देवी राठौर को, श्री सुधीर मिश्रा की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती उमा मिश्रा को, श्रीमती मंजू कहार की मृत्यु होने पर उसके पति श्री किशोर कहार को, श्री गया प्रसाद मिश्रा की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती शकुन्तला देवी को, श्रीमती मीना चटर्जी की मृत्यु होने पर उसके पति श्री किरण शंकर चटर्जी को, श्री संजीत कुमार की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता कुम्हार को, श्री छोटेलाल जैन की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती केसर बाई जैन को एवं श्रीमती राजकुमारी की मृत्यु होने पर उसके पति श्री मनीष कुमार चौधरी को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि भुगतान की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget