जुआरियों पर कार्यवाही 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुआरियों पर कार्यवाही 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/चचाई

 दीपावली के दिन जहाँ पूरा देश दीपावली की खुशियां मना रहा वही पुलिस कर्मी अपने घर परिवार को छोड़ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर अपने  अपने क्षेत्र,गाँव व कस्बों पर निगरानी रखे हुए लेकिन वही कुछ लोग पुलिस के मंसूबों पर पानी फेरने के फिराक में लगे हुए थे लेकिन चचाई थाना प्रभारी बी एन प्रजापति की सक्रियता व मुखबिर के चलते 52 पत्तों से अपनी किस्मत आजमाने वालों को धर दबोचा मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी ग्राम पंचायत धीरौल में कुछ लोगों द्वारा रुपए से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर उक्त स्थान पर  घेराबंदी की गई जहां गयाराम बुनकर पिता कतकु बैगा सूरतराम पटेल पिता बिसहुलाल पटेल हीरालाल यादव पिता बिसहुलाल यादव सभी निवासी धीरौल थाना चचाई को जुआ खेलते हुए 52 पत्तों के साथ ही 3400 रुपये व 3 नग स्क्रीन टच फोन कुल कीमत 26400 को जप्त किया गया सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति,उपनिरीक्षक संजय खलको,उपनिरीक्षक केशरी मिश्रा,प्रधान आरक्षक जय बहादुर  सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*इनका कहना है*

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों से लगातार अपराधियों पर   कार्यवाही की जा रही है क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध पनपने नहीं दिया जाएगा।

 *बी एन प्रजापति थाना प्रभारी चचाई

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget