महिला की अंधी हत्या का पर्दाफाश, रुपयों के लिए की गई थी हत्या, 3 गिरफ्तार 2 फरार

महिला की अंधी हत्या का पर्दाफाश, रुपयों के लिए की गई थी हत्या, 3 गिरफ्तार 2 फरार

*बहन की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, घर पर दफनाए थे लाश*


अनूपपुर/अमरकंटक

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

सोना बाई उम्र 55 वर्ष पति का देहांत होने के बाद बैंक टोला थाना अमरकंटक में अकेली निवास करती थी एवं गार्डन में साफ सफाई का काम करती थी। सोना बाई दिनांक 07.10.2021 से घर से लापता थी, जिस पर थाना अमरकंटक में गुम इंसान क्रमांक 29/2021 कायम कर जाॅच में लिया गया था। 

 दिनांक 09.11.2021 को मृतिका की लड़की रोषनी बाई अपने पति तुलाराम गोड़ निवासी ग्राम सुनहर जिला डिण्डौरी, थाना अमरकंटक में उपस्थित आकर बतायी कि माॅ के घर जाकर ताला तोड़कर देखी हॅू, मेरी माॅ के घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। जिस पर थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक मनोज दीक्षित एवं उनकी टीम द्वारा मृतिका सोना बाई के घर का बारीकी से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण से पता चला की घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है, घर में कई स्थानों पर खून के छींटे पडे़े हुये है,ं घर के बाहर जलाऊ लकड़ी रखने की मडईया के किनारे कुछ नर्म मिट्टी पड़ी हुई थी और उसके ऊपर सामान रखा हुआ है। पुलिस द्वारा नर्म मिट्टी के ऊपर रखी सामान को हटाने पर उसमें मक्खियां आने लगी । संदेह होने पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ की उपस्थिति में उत्खनन की कार्यवाही करायी गयी। उत्खनन की कार्यवाही कराने पर एक महिला का शव गड्ढे से बरामद हुआ, जिसेे मृतिका सोना बाई की बेटी रोषनी बाई एवं दामाद तुलाराम के द्वारा मृतिका सोना बाई के रुप में पहचान गया गया। जिस पर थाना अमरकंटक में अपराध क्रमांक 238/21 धारा 302, 201 ताहि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया । 

उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।  

थाना प्रभारी अमरकंटक एवं उनकी टीम द्वारा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुय विवेेचना प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि घटना के कुछ दिन पहले मृतिका के घर मृतिका की भांजी गीतांजली बाई उर्फ गीता बाई पति देव सिंह धुर्वे उम्र 28 साल निवासी कण्डीकापा थाना करनपठार जिला डिण्डौरी अपनी बेटी के साथ रहने आयी थी । जिनका दिनांक 06.10.2021 को मृतिका के साथ विवाद हुआ था। इसके दूसरे दिन दिनांक 07.10.2021 से सोना बाई का कोई पता नही चल रहा है एवं गीता बाई उसके कुछ दिन बाद अपने पति के अपने घर चली गई है। 

घटना कारित करने का संदेह गीता बाई पर होने से गीता बाई को हिरासत में लेकर गंभीरता से पूछताछ किया गया। जिस पर गीता बाई द्वारा अपराध करना स्वीकार करते हुये बताई कि वह दिनांक 24.09.2021 को सोना बाई के घर अपनी 06 साल की बेटी आषवी को लेकर अपनी बड़ी माॅ सोना बाई के घर रहने आयी थी। जहां पर अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति आता-जाता था, जिसका मृतिका के साथ नाजायज संबंध थे। गीता बाई के अमरकंटक आने के बाद से अर्जुन लगातार मृतिका के घर आने-जाने लगा, जब सोना बाई काम पर चली जाती थी उस समय अर्जुन गीतांजली से मिलने आया करता था, कुछ दिन बाद गीतांजली और अर्जुन दोनो आपस में प्रेम करने लगे। इसी बात को लेकर मृतिका सोना बाई एवं गीता बाई के बीच दिनांक 06.11.2021 को लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसमें सोना बाई के सिर पर चोट आयी थी। दिनांक 07.10.2021 को दोपहर में गीतांजली अर्जन से मिलने अनीता के कमरे गई थी। कमरे में अर्र्जुन के अलावा तीन अन्य महिलायें अनीता, राधा एवं संतोषी मौजूद थी। जिनका पहचान करवाते हुये अर्जुन द्वारा बताया गया था कि तीनो महिलायें जमुनादादर की रहने वाली है। तीनों का विवाह हो चुका है लेकिन खराब चरित्र के कारण तीनों अपने पतियों को छोड़कर अलग रह रही है। तीनों महिलाये काम करने केरल जाना चाहती थी किन्तु किराया का पैसा नही होने से किराये का कमरा लेकर अमरकंटक में रहती हैं। तीनों महिलाओं का गीतांजली उर्फ गीताबाई से जान पहचान होने के बाद बातचीत के दौरान मृतिका सोना बाई से दिनांक 06.10.2021 की लड़ाई के बारे में बताया गया। तब अर्जुन,गीतांजली, अनीता, राधा एवं संतोषी के द्वारा सोना बाई को मारने का प्लान बनाया गया कि सोना बाई की देखरेख करने वाला कोई नही है, हम लोग इसकी हत्या कर इसके  घर एवं सामान को बेचकर केरल भाग जायेगें। उसी दिन पाॅचों मिलकर रात्रि के समय करीब 09 बजे सोना बाई की सोते समय सिलबट्टे के पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिये और लाष को बाहर लकड़ी रखने के स्थान पर गड्ढ़ा खोदकर गाड़ दिये। और पांचों व्यक्ति वहां से भाग गये।   

प्रकरण में 03 आरोपी अर्जुन पिता रोहन सिंह भदौरिया उम्र 40 साल निवासी चिरथुआ जिला मैनपुरी (उ0प्र0) वर्तमान निवासी बैंक टोला अमरकंटक, गीतांजली उर्फ गीताबाई निवासी देवसिंह निवासी कण्डीकापा थाना करनपठार एवं अनीता पति पवन सिंह उम्र 32 साल निवासी सरवाही जिला डिण्डौरी हाल निवासी बैंक टोला अमरकंटक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। प्रकरण के दो अन्य आरोपी राधा पति बाबू लाल सिंह उम्र 26 साल निवासी सरवाही जिला डिण्डौरी हाल निवासी बैंक टोला अमरकंटक एवं संतोषी पति बहादुर सिंह उम्र 28 साल निवासी सरवाही जिला डिण्डौरी हाल निवासी बैंक टोला अमरकंटक फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विषेष टीम गठित की गई है।  

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक मनोज दीक्षित, उपनिरीक्षक विषाखा उर्वेती एवं उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget