पुरानी रंजिश के कारण हत्या पुरानी रंजिश के कारण हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
अनूपपुर
चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सेकेंड एफ कॉलोनी में 5 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के बाद हत्या के तीन अरोपितो को 7 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वहीं एक आरोपित फरार हैं। गिरफ्तार अरोपितो में 33 वर्षीय कमलभान पिता छोटेलाल वर्मन की हत्या करने वाले तीन आरोपियों जिसमें 35 वर्षीय अशोक केवट पिता त्रिवेणी केवट, वर्षीय 27 सावन कोल पिता बाल कुमार, 42 वर्षीय संजय कोल पिता पन्नालाल कोल फरार अरोपित में अज्जू कोल पिता पन्नालाल कोल अब भी फरार है। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। एसडीओपी कीर्ती बघेल ने बताया कि 5 नवम्बर की शाम से कमलभान वर्मन और अविनाश कोल शराब पी रहे थे, जिसके कुछ देर बाद कमलभान वर्मन सामान लेने बाजार चला गया। इस बीच अविनाश कोल एवं अज्जू कोल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। इस बीच कमलभान सामान लेकर अपने घर पहुंचा और दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन अज्जू कोल अपने अन्य तीन साथियों जिनमें अशोक केवट पिता त्रिवेणी केवट, सावन कोल पिता बाल कुमार, संजय कोल पिता पन्ना लाल कोल के साथ कमलभान के घर पहुंच दरवाजा खुलवाया, दरवाजा खोलते ही चारो लोगो ने कमलभान और अविनाश कोल पर डंडा, फावड़ा और रॉड से हमला कर दिया, जहां दोनो लोग बेहोश हो गए। घटना के दौरान चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और सूचना पुलिस को देते हुए उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने कमलभान वर्मन को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं अविनाश कोल का उपचार चल रहा है। घायल अविनाश कोल ने बताया कि अज्जू कोल ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई तथा बाद में कमलभान के घर में योजनाबद्ध तरीके से पहुंचकर दरवाजा खुलवाते हुए दोनो के ऊपर हमला कर दिया, जिससे कमलभान वर्मन के सिर पर चोट आने से उसकी मौत हो गई।