अंधी हत्या का पर्दाफाश, मंगेतर से बात करने की संदेह पर किया था हत्या, 2 गिरफ्तार

अंधी हत्या का पर्दाफाश, मंगेतर से बात करने की संदेह पर किया था हत्या, 2 गिरफ्तार


*ढाई माह पूर्व हत्या कर जंगल में दफनाये थे लाश*

अनूपपुर/भालूमाड़ा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

बाली सिंह पिता शोभलाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रक्सा चैकी फुनगा थाना भालूमाड़ा का दिनांक 31.08.2021 से घर से लापता था। जिस पर थाना भालूमाड़ा में गुम इंसान क्रमांक 37/21 कायम कर जाॅच में लिया गया था।

गुम इंसान जाॅच के दौरान दिनांक 11.11.2021 को शोभलाल सिंह पिता गंगा सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम रक्सा थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि उसके लड़के बाली सिंह कोे कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर पास के जंगल में दफना दिया है। 

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी फुनगा उनि0 सुमित कौषिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुॅचकर देखे तो एक स्थान पर कुछ नर्म मिट्टी दिखाई दी, देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस स्थान पर गड्ढ़ा खोदकर किसी को दफनाया गया है। संदेह होने पर नायब तहसीलदार अनूपपुर की उपस्थिति में उत्खनन की कार्यवाही करवाई गई। उत्खनन की कार्यवाही करवाने पर एक अध-सड़ी मानव कंकाल निकला, जिसकी पहचान सूचनाकर्ता शोभलाल सिंह के द्वारा अपना लड़का बाली सिंह के रुप में किया गया। जिस पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 444/21 धारा 302, 201, 34 ताहि0 कायम कर विवेचना   प्रारंभ किया गया। 

उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये डीएसपी अजाक श्री रामनार्थ आर्मो के मार्गदर्षन में चैकी प्रभारी उनि0सुमित कौषिक नेतृत्च में विषेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया । 

विषेष टीम द्वारा विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये जाॅच प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया की घटना दिनांक 31.08.2021 को मृतक बाली सिंह को आखिरी बार राकेष चैधरी एवं प्रीतम चैधरी दोनो निवासी रक्सा के साथ देखा गया था। पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों पर संदेह होने से अभिरक्षा में लेकर गंभीरता एवं सख्ती पूछताछ की गई। जिससे दोनो व्यक्तियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया । प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी राकेष चैधरी को संदेह था कि मृतक बाली सिंह उसकी मंगेतर के साथ बात करता है, इसी बात का लेकर घटना दिनांक को राकेष चैधरी एवं प्रीतम चैधरी दोनो मिलकर बाली सिंह की हत्या का कार्ययोजना बनाया। दिनांक 31.08.2021 को बाली सिंह को विष्वास में लेकर चिरईभार के जंगल तरफ ले गये। जहां दोनो मिलकर बाली सिंह का गला दबाकर हत्या कर दिये तथा लाष के हाथ-पैर को जीआई तार से बांधकर, गड्ढ़ा खोदकर दफना दिये। 

प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना स्थल ले जाकर, घटना का रिक्रियेषन कराया गया। जिससे आरोपियों के निषादेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा एवं डण्डा जप्त किया गया है। 

प्रकरण में दोनो आरोपियों राकेष चैधरी पिता मूलचंद चैधरी निवासी ग्राम रक्सा एवं  प्रीतम चैधरी पिता रतन चैधरी निवासी रक्सा को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेष किया गया था जहाॅ से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, डीएसपी अजाक रामनार्थ आर्मो के मागदर्षन में चैकी प्रभारी उनि0सुमित कौषिक, उनि0 विपुल शुक्ला, सउनि अमित घारू, प्र.आर. अनिल तिवारी, आर.सुजीत सिंह, आर. उमेष केवट, आर. राकेष कनासे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget