पशु तस्करों के विरुद्ध बडी कार्यवाही, 22 मवेशी सहित ट्रक जप्त, 3 गिरफ्तार
करनपठार पुलिस द्वारा कुल 22 मवेषियों व 01 हैवी ट्रक, कुल कीमत मय वाहन 29 लाख जप्त, 03 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/करन पठार
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 10.11.2021 को थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की ट्रक क्रमांक न्च्92ज्7206 बहुत तेजी गति से राजेन्द्रग्राम से करनपठार की तरफ भाग रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार एवं उनकी टीम द्वारा को लीला टोला के पास नाकाबंदी किया गया जिससे ट्रक राजेन्द्रग्राम की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु ट्रक चालक वाहन को नही रोका पुलिस द्वारा लगाई गई स्टापर को तोड़कर करपठार तरफ भाग गया जिसे बेनीबारी थाना करनपठार के पहले पुनः नाका बंदी कर रोका गया। ट्रक की तलाषी लेने पर पता चला कि उक्त ट्रक को मुस्लिम कुरैषी चला रहा था एवं उसमें दो अन्य व्यक्ति इस्तखार कुरैषी एवं मो0 इरषाद बैठे हुये थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक में लगे तिरपाल को हटवाकर तलाषी लेने पर ट्रक में 12 नग भैंस व 10 नग पड़ा कुल 22 नग मवेषियों को रस्सी से बांधकर क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर वाहन में भरा गया था। जिनकी कुल कीमत लगभग 4,00,000/-रु0 है। जिनको पुलिस टीम द्वारा जप्त कर कब्जे पुलिस लेते हुये तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमत 25,00,000/-रु0 को भी जप्त किया गया। थाना करनपठार अंतर्गत कांजी हाउस नही होने से मवेषियों के चारा-पानी की व्यवस्था हेतु तेजप्रताप को सुरक्षार्थ लगाया गया है। अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जा रहे 22 नग मवेषी व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत 29,00,000/-रु0 है।
वाहन चालक मुस्लिम कुरैषी से प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त मवेषी शहादत खान निवासी ग्राम लपटा थाना जैतहरी के हैं। जिनको उत्तर प्रदेष बूचड़खाना ले जाया जा रहा था।
उक्त घटना पर थाना करनपठार में पषु तस्करी करने पर पषुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11, म.प्र.कृषक पषु परिरक्षण अधि. की धारा 6, 6(ग) के तहत एवं पषु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटरयान अधि. की धारा 66, 192 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में 03 आरोपी मुस्लिम कुरैषी, इस्तखार कुरैषी एवं मो0 इरषाद को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में वाहन मालिक एवं शहादत खान निवासी ग्राम लपटा थाना जैतहरी की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी करनपठार उनि0 सोने सिंह परस्ते की एवं विषेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।