मंत्री बिसाहू लाल सिंह को जूता मारने वाले को करणी सेना देगी 1 लाख का इनाम
*राजपूत करनी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने अपने बयान में कही बात*
अनूपपुर जिले में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन उप तहसील फुनगा में किया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह शामिल हुए, कार्यक्रम में मंत्री महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े ठाकुर ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं, बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को कैद करके रखते हैं, उन्होंने कहा कि समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर निकालो तभी समानता आएगी। इस बयान बाजी के बाद राजपूत से संगठन ने पूरे प्रदेश पर जमकर बवाल किया और ये बवाल रुकने का नाम नही ले रही हैं। मंत्री के खिलाफ प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं।
ये है मंत्री जी का वीडियो👇🏿👇🏿👇🏿
*राजपूत करणी सेना 1 लाख का इनाम देगी*
ये घोषणा करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भिंड में की है कि अगर बिसाहूलाल साहू ने चम्बल में कदम रखा तो उनकी जूतों से पिटाई होगी और मुंह काला किया जाएगा. इतना ही नहीं ये भी वादा किया है कि उन्हें जूते मारने वाले को करणी सेना 1 लाख का इनाम देगी. करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया मंत्री के विवादित बयान से खासा नाराज हैं. इस मामले पर उन्होंने जब मीडिया से चर्चा की तो आक्रोशित होकर खुद आपा खो बैठे और मंत्री जी के खिलाफ अभद्र बयान दे बैठे. उन्होंने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू ने महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की है, अगर मंत्री ने सार्वजनिक मंच से महिलाओं से माफी नहीं मांगी तो, उनका भिंड में करणी सेना के लोग जूतों की पिटाई करके स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे मंत्री का मुंह काला कर देना चाहिए और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो युवा ये काम करेगा उसे करणी सेना एक लाख इनाम देगी। ये खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता है।
*मुख्यमंत्री को दी सीधी चेतावनी*
करणी सेना ने मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भी चेतावनी दी कि इस तरह के मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से निकाला जाए. यदि मुख्यमंत्री ने उनका मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया तो करणी सेना के लोग आने वाले चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. साथ ही सीएम को याद दिलाया कि ये वही चम्बल की धरती है जहां पर उनके बयान के बाद यहां के युवाओं ने चंबल से भाजपा का सफाया कर दिया था. उन्होंने कहा कि जो भी बड़े नेता करणी सेना का साथ नहीं देंगे तो हम लोग उनका भी विरोध करेंगे।
*सार्वजनिक मंच पर माफी मांगे मंत्री*
करणी सेना ने मंत्री बिसाहू लाल साहू को चेतावनी देते हुए कहा है की महिलाओं को अपमानित करके अकेले में माफ़ी मांगने का काम नही चलेगा। मंत्री ने भरे समाज में सार्वजनिक तौर पर बयानबाज़ी की है, ऐसे में उन्हें माफ़ी भी सार्वजनिक रूप से मांगनी होगी नहीं तो इसके परिणाम हम आगामी चुनाव में दिखाएंगे। मंत्री की घटिया बयानबाजी के कारण भाजपा को ज्यादा नुकसान भोगना पड़ सकता हैं।