जुआ एक्ट में 158 व्यक्तियों पर पुलिस की कार्यवाही कर 44 प्रकरण में 79420 रुपए जप्त
अनूपपुर
जुआ के अवैध संचालन की निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इसी अनुक्रम में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा विषेष टीम गठित की गई। विगत 02 दिवस में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं गठित विषेष टीम के द्वारा अवैध जुआ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अनूपपुर अनुभाग के थाना कोतवाली में 04 प्रकरण में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9,590/-रु जप्त किया गया, थाना चचाई में 06 प्रकरण में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9,990/-रु जप्त किया गया, थाना जैतहरी में 08 प्रकरण में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7,550/-रु जप्त किया गया, कोतमा अनुभाग के थाना कोतमा में 07 प्रकरण में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19,450/-रु जप्त किया गया, थाना बिजुरी में 07 प्रकरण में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20,910/-रु जप्त किया, थाना भालूमाड़ा में 02 प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,100/-रु जप्त किया गया, थाना रामनगर में 08 प्रकरण में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7,980/- रु जप्त किया गया एवं पुष्पराजगढ़ अनुभाग में थाना राजेन्द्रग्राम में 02 प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2,850/-रु जप्त किया गया है। इस प्रकार विगत 02 दिवस में सम्पूर्ण जिले में जुआ खेलने वाले 158 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 44 प्रकरण में 79,420/- रु0 जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मंे पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आर.एन.आर्मो के मार्गदर्षन में समस्त थाना प्रभारियों एवं गठित विषेष टीम के द्वारा की गयी।