मादक पदार्थ पर कार्यवाही 140 शीशी अवैध कफ 15 हजार 4 सौ की सिरप जप्त
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 29.10.2021 को रविषंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर के घर से अवैध मादक पदार्थ कफ सिरप की कुल 370 शीशी (200मिली) जिसकी कीमत लगभग 40,700/- रुपये है, जप्त किया गया था। जिस पर थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कफ सिरप के स्त्रोत के संबंध में एवं स्थानीय स्तर पर कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विषेष टीम गठित की गई थी। विषेष टीम के द्वारा आरोपी रविषंकर पाण्डे से गंभीरता से पूछताछ करने पर बताया गया था कि इसके द्वारा अंकित शुक्ला पिता भूपेन्द्र शुक्ला निवासी बूढामाई मंदिर के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर को कफ सिरप स्थानीय स्तर पर बिक्री हेतु दिया गया है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये विषेष टीम द्वारा अंकित शुक्ला के घर पर दबिस देकर कफ सिरप की 140 सीसी जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 15400 रूपये है। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 509/21 धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत आरोपी अंकित शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। अवैध कोरेक्स के विरुद्ध इस कार्यवाही में अब तक कुल 510 शीषी अवैध कफ सिरप, कुल कीमत 56100/-रु0 का जप्त किया गया है। कोरेक्स के स्त्रोत एवं इसके जिले में खपत के संबंध में विषेष गठित टीम के द्वारा विवेचना की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुरआखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर आभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि बीएल गौलिया , उनि.प्रवीण साहू, सउनि.सुरेष अहिरवार, प्र0आर0 विनोद पटेल, प्र0आर0 रामखेलावल यादव एवं आर0 प्रवीण भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।