12 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग ने वसूले 6 हजार रुपये
अनूपपुर/डोला
अनूपपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु सख्त निर्देश पर यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ मध्य स्थित रामनगर थाना के रामनगर राममंदिर तिराहे पर दिनांक 07/11/21 को अपनी टीम भेजी गई जिनमें चेकिंग प्रभारी एएसआई रवि शर्मा,सउनि.उमेश सिंह
प्रधान आरक्षक जितेन्द्र नरवरिया सिंह, प्रधान आरक्षक मो. रिजवान आरक्षक मनीष सिंह चेकिंग अभियान में शामिल रहे जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 6000 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए।
*यातायात प्रभारी द्वारा चलानी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों को दी गई समझाईस*
जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने,सड़को के इर्दगिर्द खड़े होने वाले वाहनों, बिना दस्तावेज के साथ चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही की कोरोना काल को देखते हुए मास्क हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर सफर करें।
*यातायात टीम द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही*
रामनगर राममंदिर तिराहे पर चेकिंग लगाते हुए फोरविलर,ट्रक बस को रुकवाने के बाद आगे,पीछे नंबर प्लेट के साथ गाड़ी के दस्तावेज की चेकिंग की गई साथ ही बस चालको को बर्दी लगाकर वाहन चलाने के साथ ही गाड़ियों के नंबर प्लेट ना होने व सीट बेल्ट न लगाने पर कार्यवाही करते हुए 6000 रुपए समन शुक्ल वसूल किया गया साथ ही वाहन चालकों को समझाए दी गई कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें व यातायात नियमों के पालन करते हुए अपने वाहनो के समस्त दस्तावेज के साथ ही परिवहन करें।