12 नबम्बर को अंडर 15 व 18 नबम्बर को अंडर 13 के लिए होगा चयन

12 नबम्बर को अंडर 15 व 18 नबम्बर को अंडर 13 के लिए होगा चयन


अनूपपुर

12 नवंबर को स्थानीय स्टेडियम में अंडर 15 का चयन गांधी स्टेडियम तुलसी कॉलेज के पीछे होने जा रहा है जिसमें जिला क्रिकेट संघ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि खेल प्रतिभाओं से जुड़े हुए क्रिकेट खिलाड़ी बिना किसी मदद के अपने खेल क्षमता के आधार पर अंडर 15 में अपना चयन करा सकते हैं जिला क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अंडर 15 में खिलाड़ियों के चयन के लिए आयु सीमा निर्धारित की है जिसमें 1 सितंबर 2007 के बाद के है  तो वह आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र की डिस्टल प्रति व अभिभावक की सहमति के साथ जिला क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसमें अध्यक्ष अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निजी नंबर 94798 58242 ,सचिव विनय सिंह मोबाइल नंबर 8770 56431 के अलावा 70627 94234, 70674 485 141, 839 383315 में भी संपर्क किया जा सकता है वही 18 नवंबर को अंडर 13 का भी सिलेक्शन किया जाएगा, जिसमें भी जन्मतिथि सहित समस्त दस्तावेजों के साथ खिलाड़ी इन नंबरों पर संपर्क कर अपना हुनर दिखा कर टीम में शामिल हो सकते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget