मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाना है, लोगो को नेत्रहीन होने से बचाना है- रेखा अंजू तिवारी

स्वयंसेवी संस्थाओं की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न     

मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाना है, लोगो को नेत्रहीन होने से बचाना है- रेखा अंजू तिवारी      


कटनी

विगत दिनों जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ मीटिंग हॉल में साइट सेवर्स संस्था भोपाल के सहयोग से नेत्र वसंत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एवं दिव्यांग जन कार्यक्रम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आगे जानकारी देते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमति रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों के जनहितकारी योजनाओं के तहत एक दिवसीय कार्यशाला   मुख्य जिला चिकित्सालय कटनी के संयुक्त प्रयास से कटनी जिले में कार्यरत समस्त नेत्र विशेषज्ञ एवं समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत नेत्र सहायक ,कटनी जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी ,सहारा मंच, सद्गुरु सेवा संस्था, चित्रकूट देवजी नेत्रालय जबलपुर, लायंस क्लब कटनी, सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में कटनी जिले को मोतियां बिंद मुक्त बनाने एवं दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के एनआरएचएम प्रबंधक जिला कम्युनिटी,मोबिलाइजर एवं अनेक अधिकारीगण, समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा के नेतृत्व में समरिर्टन सोसायटी के निर्देशक फादर जस्टिन, वित्त प्रबंधक फादर अजो एवं फादर नोबी एवं सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी, नेत्र बसंत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा कार्यक्रम में उपस्थित जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन श्री डॉक्टर यशवंत वर्मा जी के नेतृत्व में नेत्र एवं दिव्यांग के क्षेत्र में प्रभावी कार्यक्रम बनाने के मकसद से कटनी जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने की तैयारी का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन सम रिटर्न नेत्र अस्पताल सतना एवं साइट सेवर्स संस्था भोपाल के सहयो से कार्यक्रम में ज अधिकारी गण उपस्थित रहे स नेत्र वसंत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री श्याम लाल सोनी कैंप समन्वयक अरुण आर्य साइट सेवर टीम से जिला समन्वयक श्री मोहित पहलवान एवं मनोज ,भारत एवं जिला विकलांग बोर्ड के अध्यक्ष एवं समस्त डॉक्टर टीम उपस्थित रहें उक्त कार्यशाला में कटनी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रवासियों को नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएं एवं दिव्यांग जनों की सुविधाओं से जोड़ने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि हम आप सभी मिलकर अपने कटनी जिले को मोतियां बिंद मुक्त बनाने हेतु सफल हो सके क्योंकि दिव्यांगता की वज़ह से जो लोग नेत्रहीन हों रहें हैं उन्हें नेत्रहीन होने से बचाया जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget