पति ने कीटनाशक दवाई पत्नी के ऊपर फेंका, महिला झुलसी मामला दर्ज
अनूपपुर/अमरकंटक
थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में 23 अक्टूबर को पति अपनी पत्नी के ऊपर गुस्से में आकर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दी, जिससे 50 वर्षीय सत्याबाई धुर्वे का शरीर बुरी तरह से झुलस गया, शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति जगतराम धुर्वे पिता गरीबा धुर्वे के खिलाफ धारा 498ए, 324, 326, 326ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सत्याबाई धुर्वे ने बयान में बताया कि उसके 2 बच्चे थे, जिनमें सुदर्शन धुर्वे 22 वर्ष में तथा 2 वर्ष छोटा बेटा गोलू की मृत्यु हो गई थी, जिस बात को लेकर उसके पति जगतराम धुर्वे आए दिन उसको प्रताडि़त करता था, जहां इसी बात को लेकर 23 अक्टूबर को खेत के पास जगतराम ने अपनी पत्नी सत्याबाई के साथ विवाद करते हुए उसके ऊपर फसलो में डालने वाला कीटनाशक दवाई फेंक दिया, जिससें सत्याबाई का शरीर कीटनाशक दवाई के कारण आंख, नाक, गर्दन, पीठ झुलस गई, गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी हैं। पत्नी की शिकायत पर पति जगतराम धुर्वे के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।