गोंडवाना पुनरुत्थान संदेश यात्रा के तहत विशाल आम सभा का आयोजन

गोंडवाना पुनरुत्थान संदेश यात्रा के तहत विशाल आम सभा का आयोजन


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्र ग्राम में दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को गोंडवाना पुनरुत्थान संदेश यात्रा के तहत विशाल आम सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव कार्यक्रम के अध्यक्ष अमन सिंह पोर्ते प्रदेश अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि हरेंद्र सिंह मार्को प्रदेश संगठन मंत्री एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में  अनिल सिंह धुर्वे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रामखेलावन तिवारी प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह मरावी महासचिव दुर्गा सिंह बलराम यादव बी एस खुसरो एवं जिला अध्यक्ष ललन सिंह परस्ते मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोगोपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम दादा हीरा सिंह मरकाम की संदेश यात्रा लेकर चल रहे हैं जिसका शुभारंभ मरवाही छत्तीसगढ़ से किया गया है उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की स्थापना कर एक मुट्ठी चावल से गोंडवाना का महा कल्याण आंदोलन चलाकर समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी उन्हीं के बताए रास्ते पर हम भी जल जंगल जमीन खनिज  संपदा पांचवी अनुसूची के अनुसार हमारे अधिकार क्षेत्र में हैं लेकिन सरकार द्वारा पांचवी अनुसूची का परिपालन नहीं किया जा रहा है खनिज संपदा की 25% रियल्टी जमीन मालिकों को मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है रोजगार एवं नौकरी नहीं मिलने के कारण समाज पलायन कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोंगपा के प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह पोर्ते ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष हो गए लेकिन समाज में गरीबी आज भी व्याप्त है इस प्रदेश के लिए हमारे पूर्वज राजाओं ने कुर्बानी दी है इसका आशय यह था आजादी के बाद समाज आगे बढ़ेगा पड़ेगा लिखेगा शिक्षित होगा विकास करेगा लेकिन समाज वही खड़ा है।

गोगपा के प्रदेश महासचिव रामखेलावन तिवारी ने कहा कि यात्रा 17 अक्टूबर से प्रारंभ हुई है दादा के सपनों को साकार करने के लिए यह संदेश यात्रा शुरू की गई है 28 अक्टूबर को दादा के प्रथम पुण्यतिथि को गोंडवाना के पुनरुत्थान के नाम से जाना जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget