गरीब आदिवासी की मुआवजे खाते से उड़न छू पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार.?

गरीब आदिवासी की मुआवजे खाते से उड़न छू पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार.?  

*4 लाख 56 हजार कहा गए पीड़ित 5 वर्ष से से भटक रहा न्याय के लिए*


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में सीधे साधे अनपढ़ लोगो के साथ ठगी करने के नए नए मामले आए दिन उजागर हो रहे हैं यदि धोखे से भी कॉलरी कर्मचारी सूदखोरों के चंगुल में फसकर अपनी जीवनभर की कमाई गवां बैठता है तो कोई पीड़ित व्यक्ति बैंक दलाल के झांसे में आकर बैंको से लोन एवम पीएफ लोन कराकर कर्ज  तले इतना दबा दिया जाता कि जीवन भर वह कर्ज व्यक्ति जीवन भर उभर नहीं पाता। कोयलांचल क्षेत्र में लगभग 70% कॉलरी कर्मचारी सूदखोरों के चंगुल में आज भी फंसे हुए हैं,पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की सूदखोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही का लगातार प्रहार जारी है।कुछ तो पुलिस के डर भय के कारण अपना अवैध कारोबार बंद कर लिए हैं तो कुछ जिला छोड़कर दूसरे जिले व राज्य पर बैठकर सूदखोरी का कारोबार फोन से चला रहे हैं।लेकिन इसके बावजूद भी अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में गरीब आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी,ठगी के मामले के साथ साथ शोषण के मामले नही रुक रहे हैं।जालसाजों के नए नए कारनामे आए दिन उजागर हो रहे हैं,नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के आने के बाद आम जनता को न्याय का एक भरोसा जागा है कि उनकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक निष्पक्ष कार्यवाही कराएंगे और उन्हें न्याय दिलाकर दोषियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

*5 वर्ष से न्याय के लिए भटक रहा*

कोतमा थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत गोहन्ड्रा वार्ड नं 02 ठोड़हा निवासी गुमान पाव पिता स्व. भोला प्रसाद पाव आदिवासी अनपढ़ एवम सीधा साधा व्यक्ति होने का ठगबाजो ने जमकर उसका फायदा उठाया पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से शिकायत की गई कि नेशनल हाईवे पर शिकायतकर्ता की जमीन अधिग्रहित की गई थी,जिसका मुआवजा शासन द्वारा 4 लाख 57 हजार 9 सौ 85 रूपये चेक के माध्यम से पीड़ित को दिया गया था।और प्रार्थी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के आईसेक्ट कियोस्क बैंक कोतमा के माध्यम से 25 अक्टूबर 2015 को खाता क्र.35301194733 खुलवाया गया था जिस पर पीड़ित ने मिली मुआवजा की राशि दिनांक 06 जून 2016 को अपने खाते पर जमा की थी।

*कहाँ गए 4 लाख 56 हजार*

पीड़ित गुमान सिंह पाव निवासी  गोहन्ड्रा नं 02, ठोड़हा ने आप बीती पीड़ा जन जागरूकता अभियान,जमुना में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से मिलकर सुनाई।और बताया कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा व जालसाजी किसी असामजिक तत्व द्वारा कर दी गई है,किसी ने मुआवजा की रकम 4 लाख 57 हजार 9 सौ 85 रुपए छल पूर्वक किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए है जिसकी शिकायत पूर्व में कोतमा थाने में 28 मार्च 2018 को लिखित रूप से की गई।लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी जांच फाइलों पर ही दफन हो गई,आज पीड़ित के खाते से पूरी रकम षड्यंत्रकारियो ने धोखाधड़ी कर निकाल ली।अब प्रार्थी के खाते में मात्र 157 रुपए शेष बचे हैं।

 कियोस्क संचालक पर पैसे की धोखाधड़ी की आशंका*

पीड़ित गुमान सिंह को कही न कही पैसे की धोखाधड़ी की शंका कोतमा में संचालित 2 कियोस्क संचालकों पर जाहिर की गई है,अब यह देखना होगा कि पीड़ित को न्याय एवम 4 लाख रुपए वापस कब मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त मामले की जांच कोतमा थाने में पदस्थ एएसआई पांडे जी को मिली है,किंतु पीड़ित ने कहा एक बार बयान लेने के बाद दोबारा एसआई साहब ने घर उसके झांकने तक नहीं आए पुलिस अपने जांच में अब तक क्या पाया गया उसे कुछ भी नहीं बताया जा रहा  है। पीड़ित आज एक एक पैसे के लिए मोहताज हो  कर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है आखिर उसका दुख की पीड़ा कौन समझे जिसका पुश्तैनी भूमि भी हाथ से चली गई और मुआवजे की मोटी रकम भी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget