लीनेश क्लब निःस्वार्थ द्वारा कोरोना वारियर्स डॉक्टरों एव समाजसेवियों का किया सम्मान

लीनेश क्लब निःस्वार्थ द्वारा कोरोना वारियर्स डॉक्टरों एव समाजसेवियों का किया सम्मान


अनूपपुर/कोतमा

लीनेश क्लब निः स्वार्थ  के द्वारा 4 अक्टूबर को नगर पालिका के वाचनालय मैं कोरोना वारियर्स डाक्टरों एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मोहनी धर्मेंद्र वर्मा डॉक्टर विकास पांडे डॉ गणेश प्रजापति डॉ राजेंद्र कुमार साहू डॉ. संगीता प्रजापति लीनेश क्लब की अध्यक्ष रीता गुप्ता पार्षद अजय तोमर के उपस्थित में कोरोना वारियर्स का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया । डॉक्टर संगीता प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है इसके लिए उन्हें प्रतिदिन सुबह एवं शाम को आधे घंटे का समय निकालकर योग करना आवश्यक है योग से बीमारियां भागती हैं इसलिए स्वस्थ रहना है तो अपने जीवन में योग को महत्त्व दें उन्होंने कहा कि आजकल तरह-तरह की बीमारियां हो रही है मनुष्य का जीवन भागदौड़ वाला हो गया है । उन्होंने कहा कि कोरोला कॉल के दौरान देश एवं नगर ने बहुत सारे लोगों को खोया है वह नगर के युवा एवं बच्चियों ने आगे आकर पीडितो की मदद के यह लोग अपने परिवार की चिंता किए बगैर लोगों की सेवा करने में दिन-रात जुटे रहे ऐसे लोगों को मैं सम्मान करते हो ।लीनेश क्लब की अध्यक्ष रीता गुप्ता ने कहां कि  कोरोना कॉल के दौरान जब लॉकडाउन लगाकर और लोगों को घरों से बाहर निकलने की परमिशन नहीं थी तब हमने देखा है कि नगर के समाजसेवी एवं युवा वर्ग आगे आकर मानवता की सेवा में लगा हुआ था कोई ऑक्सीजन कंटेनर तो कोई राशन बांटने जा रहा था तो कोई भोजन का पैकेट लेकर गरीबों को बांटने जा रहे थे युवा वर्ग कोरोना से पीड़ित लोगों की सेवा करने में अस्पताल मैं लगे हुए थे वही टीकाकरण केंद्रों में भी कोरोना वारियर्स के रूप में सुबह-सुबह कर शाम तक लोगों की मदद करने में लगे रहते थे देश एवं नगर के लोगों ने कोई अपने परिजन कोई अपने रिश्तेदारों को खोया है मैं उन सब की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं । आज हम लोगों ने युवा वर्ग समाजसेवियों एवं डॉक्टरों का जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे थे उनका सम्मान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए हैं उन्होंने डाक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर अपने परिवार की चिंता किए बगैर जब लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से पीडित होकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे तब डॉक्टर दिन रात इलाज करने में लगे हुए थे। लीनेश क्लब के  द्वारा डॉक्टर विकास पांडे, गणेश प्रजापति, राजेंद्र साहू, संगीता प्रजापति नगर के युवा अर्पित शुक्ला, वैभव जैन, सुमिता शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रूपांजलि मिश्रा, किरण द्विवेदी, प्रतिमा चक्रधारी, जितेंद्र रजक ओंकार सिंह, ज्ञान सिंह, छविकांत मिश्रा, पार्वती वर्मा, काजल साहू, रवि सोनी, सजल जैन, आशुतोष ताम्रकार, प्रशांत मिश्रा, ज्ञान सिंह, तारकेश्वर चंदन, दीपिका साहू, सहित अन्य लोगों को तिलक लगाकर प्रशस्ति पर बैठकर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया । कार्यक्रम में लीनेश क्लब की अध्यक्ष रीता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष किरण गोयंका, साई गीता, रचना जैन, शिल्पा जैन, प्रितपाल कौर, आरती गुप्ता, शिल्पा त्रिवेदी, रुचि चौहान, वर्षा चावड़ा उपस्थित । कार्यक्रम के अंत में कोरोना से जिनकी मृत्यु हो गई थी उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget