मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका मंजूषा को ब्राह्मण परिषद ने किया सम्मानित

मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका मंजूषा को ब्राह्मण  परिषद ने किया सम्मानित


कटनी

मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका और सचिव समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला कटनी के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष पंडित राकेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष पं. दिनेश दुबे, श्रीमती रश्मि दुबे , श्रीमती संजना मिश्रा ,के द्वारा पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने समाज सेवी मंजूषा गौतम को मोमेंट्स देकर उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें नवरात्रि के पावन पर्व दशहरा के दिन दिया गया। इस अवसर पर मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के संरक्षक युवा समाज सेवी पं.राजैन्द्र गौतम भी उपस्थित रहे। मंजूषा गौतम को यह सम्मान उनके सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्त भारत अभियान, विधवा पुनविवाह,कन्या विवाह, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण,जल जीवन हरियाली, जल संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टा्सजेंडर पर कार्य करने के लिए, गरीब बच्चों को निशुल्क संगीत, नृत्य की शिक्षा, कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करना ,आदि विशिष्ट कार्यों को करने के लिए सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि मंजूषा गौतम अपने स्कूल समय से ही वंचित तबके के लिए आवाज उठाते आ रही हैं हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। मंजूषा गौतम संघर्ष की एक नई पहचान है इनमें पाजीटिव सोच और सकारात्मक ऊर्जा का संचार है जो देश और समाज में परिवर्तन की का्ंति लायेगी। इस अवसर माही मिश्रा ,ओम दुबे,समा्ट गौतम,विराट गौतम आदि की उपस्थिती रही । समाज सेवी मंजूषा गौतम के सम्मानित होने पर कटनी शहर ही नही पूरा महाकौशल क्षैत्र और हमारा मध्यप्रदेश सभी गौरवान्वित होंगे । उनके सम्मानित होने पर सभी शहरवासियों ने शुभकामनाएं दीं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget