एसडीएम एवं पुलिस बल ने पंचायत के शासकीय भूमि से दबंगो का कब्जा हटाया

एसडीएम एवं पुलिस बल ने पंचायत के शासकीय भूमि से दबंगो का कब्जा हटाया

*कई वर्षों से था कब्जा ग्रामीण लगातार कर रहे थे शिकायते*

अनूपपुर/कोतमा

 ग्राम देवगवा के चटहा टोला ग्राम के कुछ दबंगो ने शासकीय भूमि पर रकवा नम्बर 138/1/के/2 रकवा नम्बर 0,337 में शासकीय सामुदायिक भवन तथा उसके अगल-बगल खाली पड़ी जमीन पर दबंगों ने काफी समय से कब्जा करके रखे थे जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी जिसे आज प्रशासन ने पूरी तरह खाली करा लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षों से केमलू चौधरी पिता बिंकनू चौधरी द्वारा शासकीय जमीन पर तथा सामुदायिक भवन पर कब्जा कर लिया गया था जिसमें श्री सोमनाथ केवट जी के


द्वारा अथक प्रयास पर खाली करवाया गया केमलू चौधरी ने विगत कई वर्षों से सामुदायिक भवन पर कब्जा करके उसने मवेशी तथा अन्य कार्यो के लिए शासकीय भूमि का उपयोग कर रहा था को कर रहा था ग्राम वासियों के शिकायत पर ऋषि सिंघई एसडीएम कोतमा, तहसीलदार कोतमा,कोतमा भालू माडा पुलिस बल, हल्का पटवारी देवगवा एवं ग्रामवासी देवगवा लक्ष्मी कान्त शुक्ला, रामभजन यादव, वासुदेव यादव, दयाराम यादव, सशोभनाथ केवट, लल्लू केवट, महादेव चौधरी, सुनील चौधरी के समक्ष अतिक्रमण को हटवाया गया सोमनाथ केवट इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार प्रयास करते आ रहे थे जो आज सफल सफल हुई इसमें वर्तमान विधायक सुनील सराफ का भी सहयोग सराहनीय रहा दिए जिसके कारण से यह अतिक्रमण हट पाया इस अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव  गुरु गरुड़ सिंह  का भी और सहयोग मिला अभी भी ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि पर कई लोगो का कब्जा किये हुए है इसी तरह सभी अतिक्रमण शासन प्रशासन के सहयोग से हट जाए  सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत के विकास कार्य होते रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget