न्याय दिलाने वाले वकील ने करा ली अपने बेटे के नाम फर्जी रजिस्ट्री


न्याय दिलाने वाले वकील ने करा ली अपने बेटे के नाम फर्जी रजिस्ट्री 

*द्वतीय ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर किया फर्जी खेल, न्याय के लिए भटक रहा बुजुर्ग*


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा थाना अन्तर्गत सारंगगढ विशुनटोला निवासी अंगद प्रसाद साहू व उनके परिजनो द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर  को लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है की प्रार्थी की निगवानी पटवारी हल्का में खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे.खसरा नं 528 रकवा 0.397 हे.खसरा नं 529/2 रकवा 0.219 हे.खसरा नं 430 रकवा 0.436 खसरा नं 480 रकवा 0.40, खसरा नं 541/1 रकवा 0.040 हे कुल रकवा 1.788 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है जो कि उक्त वर्णित भूमि की ऋण पुस्तिका कहीं गुम गई थी।जिसकी द्वितीय ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए छुलहा निवासी वकील प्रकाश नारायण गौतम को बोला गया था जिसके लिए वकील प्रकाश नारायण गौतम ने द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए 10 हजार रूपये फीस लिया गया था और छल पूर्वक अनूपपुर मेें अंगद साहू को ले जाकर 16 जुलाई 2021 को खसरा नं 529 रकवा 0.360 हे. 3200 वर्गफिट भूमि की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम से करा ली गई।

*न्याय दिलाने वाले वकील ही हड़प गए भूमि*

अंगद साहू ने बताया कि मेरी उम्र 76 वर्ष है आंखो में ठीक से दिखाई भी नही देता जिसका फायदा उठा कर वकील प्रकाश नारायण गौतम ने हमारे भाईयो व बच्चो को बताए बिना द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमसे अनूपपुर के एक आफिस में ले जाकर हस्ताक्षर करवाया, हमारी फोटो खिंचवाया और हमारी जमीन की रजिस्ट्री अवैध ढंग से अपने बेटे के नाम पर करके विश्वास घात किया। आरोप लगाते हुए बताया गया कि जिस खसरा नं 527 रकवा 0.360 हे. जमीन की रजिस्ट्री छल पूर्वक वकील प्रकाश नारायण गौतम द्वारा अपने बेटे के नाम करवाया गया है।

*सहखाते में जमीन फिर भी हो गई रजिस्ट्री*

अंगद प्रसाद साहू द्वारा बताया गया कि 20 वर्ष पूर्व मेरी बहन रामबाई साहू की मृत्यु हो चुकी है तो फिर आखिर किन कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत से वकील प्रकाश नारायण गौतम द्वारा हमारे सहखाते की जमीन को अपने बेटे के नाम कराया गया अंगद प्रसाद साहू व रामबाई साहू के बिना सहमति व हस्ताक्षर के ही वकील प्रकाश नारायण गौतम व इस पूरे कार्य में उनका साथ देने वाले लोगों द्वारा विधि विरूद्ध छल पूर्वक रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम करवा लिया।

*रजिस्ट्री में बनाए गए गवाह अनजान*

प्रकाश नारायण गौतम द्वारा अंगद प्रसाद साहू की जमीन की छल पूर्वक जब रजिस्ट्री करवाई गई जिसमें दो गवाह को भी शामिल किया गया 1.महेन्द्र शर्मा पिता दयाराम शर्मा,उम्र 41 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोतमा 2.अविनाश दीवान पिता स्व.सुरेश दिवान उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोतमा जो अंगद प्रसाद साहू व उसके परिजनो को जानते पहचानते भी नही है।

*रजिस्ट्री में वकील बेटे का मो.नं करवाया दर्ज*

इसके लिए वकील प्रकाश नारायण गौतम ने जब अंगद प्रसाद साहू से छल पूर्वक रजिस्ट्री करवाए तब रजिस्ट्री में जो मोबाईल नं 9713190682 दर्ज करवाए वह उदित गौतम के नाम से है जो अंगद साहू का न बेटा है न भाई है न ही रिस्तेदार है, बल्कि वकील प्रकाश नारायण गौतम का बेटा है।

*झूठे केश में फंसाने की दी जा रही थी धमकी*

अंगद प्रसाद साहू ने बताया कि जब प्रकाश नारायण गौतम व उनके बेटो से पूछे की ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर हमारी जमीन की छल पूर्वक रजिस्ट्री क्यो करा लिए तब पिता व उनका बेटा बोला हां रजिस्ट्री करवा लिए है,जहां शिकायत करते बने करो ज्यादा इधर उधर शिकायत करोगे तो झूठे केश में फंसा कर तुम्हे जेल में भेजवा देंगें 76 वर्षीय बुजुर्ग के साथ घोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने वाले वकील प्रकाश नारायण गौतम के खिलाफ साथ ही इस पूरे कूट रचित कार्य में साथ देने वालों पर किसी भी तरह की कार्यवाही अभी तक नही हुई। और 76 वर्षीय वृद्ध अंगद प्रसाद साहू न्याय पाने के लिए दर बदर भटकने को मजबूर है।

*इनका कहना है*

जानकारी प्राप्त हुई थी एफआईआर के लिए बोला गया था साथ ही दोनों पक्ष की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

*मनीष शुक्ला तहसीलदार कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget