आगामी त्यौहारों नवरात्रि व दशहरे को देखते हुए थाने में की गई शांति समिति की बैठक

आगामी त्यौहारों नवरात्रि व दशहरे को देखते हुए थाने में की गई शांति समिति की बैठक


*अनूपपुर*

 रामनगर थाने में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व दशहरे को लेकर 01/10/21 को शांति समिति की बैठक आहुत की गई जहाँ प्रशासनिक अधिकारी में नायाबतहसीलदार रामखेलावन सिंह रामनगर थाना प्रभारी अजय कुमार, एस आर अहमद सिधिकी, सुरेश गौतम, राजेश कलशा  रिंकू सिंह भीम जसवाल सोनू कनौजिया अश्वनी यादव गणेश पनिका थाना स्टाफ व आसपास क्षेत्र के सरपंच,पटवारी,लाइनमैन, डीजे संचालक, टेन्ट संचालक,सहित बैंड पार्टी के लोग  मौजूद रहे।

*डीजे पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंधित*

थाना प्रभारी द्वारा बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजे प्रतिबंध रहेगा अगर किसी भी अन्य स्थान का डीजे आने की सूचना मिली तो कार्यवाही की जायेगी दुर्ग पंडालो पर दो बॉक्स लगाकर पूजा की जा सकेंगी साथ ही रात्रि 10 बजे से ध्वनि तरंग बन्द रहेंगी

नगर के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में  निर्णय लिए गए है कि आगामी सभी त्यौहारों में जुलूस एवं रैली पूरी तरह प्रतिबंध रहेंगा दुर्गा पूजा कराई जाएगी प्रसाद वितरण किया जायेगा दुर्गा पंडालो में आने वाले सभी भक्तगण मास्क व सोसालडिस्टेंश का पालन करे बैठक में यह भी बताया गया कि दशहरा के पर्व पर जुलूस व झाँकियाँ नही निकाली जाएगी साथ ही रावण दहन संबंधित अभी कोई भी आदेश नहीं दिये गए हैं।

*इलेक्ट्रिशियन व इमरजेंसी लाईट की हो व्यवस्था*

भक्तगण आमनागरिक व समिति के सदस्य दुर्गा उत्सव में शामिल होने वाले सभी लोगों को शोसल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ ही घर से मास्क पहनकर निकले  थाना प्रभारी द्वारा दुर्ग पंडालों से उपस्थित लोगों को बताया गया कि पंडाल में खुल्ली वायर न लगाएं साथ ही इलेक्ट्रीशियन व इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था भी रखें एक ही जगह पर समूह बनाकर एकत्रित होने की अनुमति नही होंगी इसलिए माँ दुर्गा के दर्शन करने आए सभी भक्तगण एक ही जगह एकत्रित न हो साथ ही नगर में साफ़ सफाई एवं यातायात व्यवस्था बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी द्वारा माँ दुर्गा जी की मूर्तियां स्थापित करने वाले समस्त समिति कमेटी के लोगों से अपील की गई हैं आप सभी 6 फिट से ऊंची मूर्ति न रखें साथ ही समय का वीसेष ध्यान देते हुए सुर्यस्थ के पहले ही विसर्जन करें साथ ही थाने में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की आम जनता एवं दुर्गा समिति के सदस्यों से आगामी त्यौहारों में सहयोग करनें की अपील किए है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget