रेल विभाग स्पेशल ट्रेन के नाम पर आर्थिक शोषण बंद करे- अनिल गुप्ता

रेल विभाग स्पेशल ट्रेन के नाम पर आर्थिक शोषण बंद करे- अनिल गुप्ता

*बिलासपुर जोन के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में, जनता का आर्थिक शोषण बन्द करें*


जैतहरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जोनल रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग कि है कि रेलवे विभाग कोरोना काल में यात्रियो को आवागमन के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित कर सुविधा उपलब्ध करा रही थी, किन्तु देश मे कोविड नियंत्रण की समुचित व्यवस्था भारत सरकर व राज्य सरकार ने कर दिया है वर्तमान समय में सामान्य वातावरण है किन्तु रेल विभाग के पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन ने १ अक्टूबर २०२१ से समस्त स्पेशल ट्रेनो को नियंमित कर पूर्ववत किराया सुविधाएं तथा स्टापेज की सुविधा जनसामान्य को उपलब्ध कराकर अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है, जबलपुर जोन के अधिकारी जनभावना का आदर कर जनहित में कदम उठाया है भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन सहित देश के अन्य जोन के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए सामान्य स्थिति के बावजूद स्पेशल ट्रेन के नाम पर देश की जनता का आर्थिक शोषण कर भारत सरकार को बदनाम कर रहे हैं, भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा देश मे लगभग सभी एक्सप्रेस मेल व पैसेन्जर तथा मेमू ट्रेन संचालित हो गई है, जिससे जनसामान्य को यात्रा सुविधा सुगम बन गई है। किन्तु स्पेशल ट्रेन के नाम पर अतिरिक्त किराया, विभिन्न स्टेशनों में स्टापेज बंद करने तथा दिव्यांग सहित अन्य यात्रियों को रियायत बद करने से जन सामान्य को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा देश में रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड का आदेश समान रूप से लागू होना चाहिए किन्तु १ अक्टूबर २०२१ से जबलपुर जोन ने सभी स्पेशल ट्रेन को नियमित कर संचालन प्रारंभ कर दिया है वही बिलासपुर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तानाशाही अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोते हुए यात्रियो व जनसामान्य का आर्थिक शोषण जारी रखे है, भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन सहित अन्य रेलवे जोन तत्काल स्पेशल ट्रेनों को नियमित घोषित कर संचालित करे जिससे केन्द्र में भाजपा सरकार की छवि बनी रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget