नादनटोला शासकीय भूमि की खुले आम धड़ल्ले से हो रही बिक्री, अधिकारी मौन

नादनटोला शासकीय भूमि की खुले आम धड़ल्ले से हो रही बिक्री, अधिकारी मौन

लाखो की भूमि की हुई बिक्री क्रेता, विक्रेता, दलाल और रजिस्टार की भूमिका संदिग्ध 


सतना/अमरपाटन

अमरपाटन नगर पंचायत अंतर्गत हल्का नादनटोला पडक्का  जो कि औद्योगिक  क्षेत्र  घोषित  है इसके पूर्व नादनटोला पडक्का मे दबंग असरदार व रसूख वालो को नेताओ के कृपा दृष्टि से कुछ लोगो जिनके पास जमीन नही थी उनके जीवन यापन के लिए किसी को पांच एकड तो किसी को चार एकड इस तरह से 200 एकड के लगभग शासकीय जमीन का अलॉटमेंट मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया गया था किन्तु  वर्तमान  समय  मे उन्ही जमीनों को कुछ लोग प्लाटिंग करके लाखो रुपये में बिक्री की जा रही है कुछ जमीनों की रजिस्ट्री और नामांतरण भी हो चुका है रजिस्टार  कार्यालय  अमरपाटन  मे व कियोस्क संचालक और रजिस्टार धडाधड इन जमीनो की रजिस्ट्री  विक्रेता के द्वारा क्रेता को किया जा रहा रहा है यह गोरख धंधा कई  वर्ष  से संचालित  है शासन  के नियमो की धजजिया  उडाते हुए उप पंजीयक अधिकारी पैसा लेकर शासकीय जमीन की रजिस्ट्री कर रहे है  जैसे पुरूषोत्तम  गुप्ता के द्वारा 44/1क/1 सीता ताम्रकार  55/1/क/2 सुरेश 44/1/क/3 सरिता अग्रवाल  44/1/क/4 के नाम पर रजिस्ट्री हो गई  इसी प्रकार  से   ग्राम उमराही विहारी राम पटवारी हल्का नंबर  29 नादन  टोला पड़क्का की जमीन विनीत कुमार जैन तनय  लल्लू  लाल जैन के द्वारा सचिव आचार्य  कौटिल्य बाल कल्याण  समिति अमरपाटन   जिला सतना मध्य  प्रदेश  को  आराजी नंबर  102/3 186,187 कुल पांच एकड जमीन  की बिक्री कर दी जबकि इस संबंध  मे हल्का  पटवारी  ललित कुमार अवधिया नादन टोला से पूछा गया तो पटवारी साहब द्वारा वताया गया है जिन किसानो को जीवन यापन के किए शासन के द्वारा जमीन का एलाटमेंट  किया जाता है उस जमीन को बिक्री करने का कोई अधिकार  नही है लेकिन  इस प्रकार  से जमीन की खरीदी बिक्री की जाती है तो बह अवैधानिक है इस पर सीधे विक्रेता पर  व अधिकारी के उपर भी कार्य वाही होनी चाहिए किन्तु मध्य प्रदेश शासन की जमीन का कुछ लोग चीरहरण कर रहे हैं तथा कुछ करवा रहे हैं लेकिन  दलालो और अधिकारी की मिली भगत  के चलते नादनटोला पडक्का  की बहुत सारी जमीन  बिक्री हो गई  और अधिकारी लोग चढौत्री  लेकर चुप बैठे हैं।  जबकि 58 एवं 59 खतौनी मे मध्य प्रदेश  शासन  दर्ज है सबसे हास्यप्रद  बात यह है की यह सभी रिकार्ड  मध्य प्रदेश शासन के पास है लेकिन  फिर भी यह मध्य प्रदेश शासन की भूमि की बिक्री धडल्ले  के साथ हो रही है आम जनता के द्वारा समाचार पत्र के माध्यम  से यह आग्रह करती है की नादनटोला पडक्का  की जमीन मे जांच कराकर संबंधित अधिकारी व विक्रेता, क्रेता के उपर कठोर  कार्य वाही की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget