अध्यक्ष पति से पार्षदगण परेशान, जिला कलेक्टर से पार्षद ने की शिकायत..?

अध्यक्ष पति से पार्षदगण परेशान, जिला कलेक्टर से पार्षद ने की शिकायत..?

अध्यक्ष पति लेते हैं निर्णय पार्षदों को करते हैं बैठकों में अपमानित- पार्षद दिनेश सिंह


अनूपपुर/पसान

नगर पालिका परिषद पसान इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है,अध्यक्षपति की मनमानी से कुछ पार्षद अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं।नगर पालिका परिषद पसान में सीएमओ और अध्यक्षपति की जुगलजोड़ी से विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है,यदि कोई पार्षद अध्यक्षपति व सीएमओ के मनमानी कार्य पर परिषद की बैठक में आपत्ति व्यक्त करता है तो उस पार्षद को बैठक से ही हमेशा के लिए दरकिनार कर दिया जाता है।

*परिषद की बैठक में पार्षद को न बुलाने पर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र*

नगर पालिका परिषद पसान वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में विवादो में घिरा रहा है,अध्यक्ष द्वारा आम जनता से किए गए वादे अब तक पूरे नही किए गए।नगर की सड़के बेहाल है और नल जल योजना ठप्प पड़ी हुई है तो स्वच्छता के नाम पर शासकीय पैसे का बंदरबांट हो रहा है,वही आवास योजना,उज्जवला योजना कछुए की चाल पर चल रही है। नगर की आम जनता व वार्ड की समस्याओ को लेकर वार्ड नं.17 के पार्षद दिनेश सिंह परिषद में जोर शोर से अपनी बाटे रखते हैं लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार कर बैठक रजिस्टर में उन मांगों को दर्ज नहीं किया जाता और चोरी छुपे अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवम अध्यक्षपति राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू गुप्ता नगर परिषद के सभा कक्ष में पार्षदों की बैठक न कर अपने चहेते कुछ पार्षदों को अपने निज निवास पर चोरी छुपे परिषद की बैठक कर ली जाती है। अपने मन चाहे कार्य को स्वीकृत करवा कर मनमानी की जाती है और पार्षद पर दबाव डाल कर सहमति ले ली जाती है।

*सीएमओ को भी बैठक से किया गया दरकिनार*

वार्ड नं 17 के पार्षद दिनेश सिंह ने नगर पालिका पसान के अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवम अध्यक्षपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्र लिखकर नगर पालिका में मनमानी कार्यो एवम पार्षदों को अपमानित करने के मामले को लेकर पटाक्षेप करने की मांग की है।पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि चोरी छुपे 29 सितंबर 2021 को अध्यक्ष ने अपने घर पर बैठक कर ली जाती है जिसकी जानकारी न प्रभारी सीएमओ मरकाम एवम कुछ पार्षदों को नहीं दी जाती है।अध्यक्ष द्वारा चुनिंदा पार्षदों को अपने निवास पर बुलाकर बैठक कर ली जाती है और कुछ पार्षदों को अपमानित किया जाता है,आधे कार्य अध्यक्ष के घर बैठे किए जाते हैं जिसकी भनक पार्षदों को नहीं लगती।जिससे हम कुछ पार्षदगण अपने आपको अपमानित व ठगा महसूस कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget