बर्खास्त सचिव राजकुमार शुक्ला कांग्रेसी विधायक को सोशल मीडिया में दे रहा धमकी

 बर्खास्त सचिव राजकुमार शुक्ला कांग्रेसी विधायक को सोशल मीडिया में दे रहा धमकी

*1 लाख कमीशन लेने वाला चोर जननायक क्या बोलेगा स्तीफा देना हो तो 50 गवाह मेरे पास*


अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत देवगवां निवासी अनूपपुर जनपद सदस्य रेखा शुक्ला के पति राजकुमार शुक्ला बर्खास्त सचिव देवगवां जो कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्र के नेता भी माने जाते हैं इस समय राजकुमार शुक्ला सोशल मीडिया फेसबुक में बिना किसी का नाम लिखे कांग्रेसी विधायक को चोर बोलकर लोगो से लाखो रुपये कमीशन खाये है अगर उनको स्तीफा देना हो तो 50 लोगो को खड़ा कर दूंगा। इस तरह के कांग्रेसी विधायक के ऊपर खुले आम आरोप लगाना बहुत बड़ी बात है वो भी कांग्रेस के ग्रामीण नेता के द्वारा राजकुमार शुक्ला हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं मगर जिनके ऊपर भ्रष्टाचार, और गबन का आरोप बहुत सारे मामले लंबित हो थाने में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हो वो खुद किसी को आइना दिखाने का काम कैसे कर सकता हैं किसी को चोर कमीशन खोर कैसे बोल सकता हैं यह एक सोचनीय विषय है मगर इनकी दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं ये अपने आप को बहुत बड़ा नेता समझने लगे हैं एक न एक दिन ऊंट पहाड़ के नीचे जरूर आएगा तब पता चलेगा कि ऊंट बड़ा है या पहाड़।


*कांग्रेसी विधायक को बोले चोर*

एक छोटा सा गांव का नेता राजकुमार शुक्ला के बिगड़े बोल विधायक को औकात और आईना दिखाने का काम कर रहा हैं सोशल मीडिया फेसबुक में उन्होंने लिखा है कि एक विधायक को उसकी जिसके हाथ कमीशन रंगे हो वह चोर जननायक क्या बोलेगा 50 ऐसे व्यक्ति दूंगा जिनसे आप एक एक लाख पचास पचास हजार लिए हैं इस्तीफा देना हो तो हम साबित कर देंगे जननायक अविश्वास और खाली कुर्सी भरी कुर्सी का प्रावधान नहीं है नहीं कितने बड़े ईमानदार हो पता चल जाता की आप क्या हो कांग्रेस को खा लेने वाले लोग धोखे से विधायक बन गया है भ्रष्टाचार का हाथ पार हो गया सोलर लाइट और पुलिया एवं यात्री प्रतीक्षालय का सोचो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे झूठ और फर्जी का सहारा लेने वाले विधायक वर्ष 2023 का इंतजार कर समय आने दो अगर इसके पहले ही कुछ करना है तो सामान्य सभा की बैठक बुला लेते हैं तो पता चल जाएगा सबसे बड़ा चोर कौन है सारे जनप्रतिनिधि एवं जिला के आला अधिकारियों के समक्ष तारीख बता दीजिए कब करना है फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से ही पत्र आपके यहां पहुंच जाएगा झूठ का कोई हद होता है शर्म करो इस तरह से सोशल मीडिया में पोस्ट करके कांग्रेसी विधायक के ऊपर सवाल खड़ा किया है मगर पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि हम कितने पानी मे है।


*कौन है कांग्रेसी विधायक चोर*

अनूपपुर जिले में इस समय 3 विधायक है कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह और अनूपपुर क्षेत्र के विधायक और खाद्य एवं नागरिक मंत्री बिसाहू लाल सिंह बिसाहू लाल सिंह तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके है और अब भाजपा की सीट से विधायक बन चुके है मगर सूत्र बताते हैं कि ये सोशल मीडिया में चोर कमीशन खोर बोलने वाली बात कोतमा विधायक के ऊपर जा रही हैं अभी कुछ दिन पहले देवगवां के ग्रामीण कोतमा विधायक के पास गांव में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने गए थे और 3 दिन पहले उसी शिकायत पर विधायक देवगवां पहुँच पर ग्रामीणों के बीच जन सुनवाई किये थे उसी के कारण राजकुमार शुक्ला बौखला गया और सोशल मीडिया में कांग्रेसी विधायक के खिलाफ आग उगल रहा हैं। मगर पहले खुद के अंदर झांक के देखे की आरोप लगाने वाले लोग कितने सही हैं इसी को कहते है कि नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।


*बर्खास्त सचिव के ऊपर कई मामले दर्ज*

जब ये  ग्राम पंचायत देवगवां में सचिव थे में उनके रहते जो भी कार्य हुए हैं उन पर घटिया निर्माण कर भ्रष्टाचार करने का ग्रामीणों ने कई बार आरोप लगा चुके हैं और इनकी कई बार शिकायत भी हो चुकी है मगर कुछ मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में कार्यवाही अभी तक नही हो पाई हैं। उस समय कई मामलों पर तत्कालीन कलेक्टर कवींद्र क़ियावत ने कई लाख रुपये उस समय के सचिव राजकुमार शुक्ला से वसूली करने के आदेश दिए थे मगर राजकुमार शुक्ला इस मामले पर उच्च न्यायालय जबलपुर से स्टे लेकर आ गए है शायद अभी भी मामला विचाराधीन है राजकुमार  शुक्ला के ऊपर भालूमाड़ा थाना में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है। जिसमे मारपीट, जान से मारने की धमकी, अश्लील बोलना, धोखाधड़ी, विश्वास का उल्लंघन, कूटरचित दस्तावेजो को छल करने के लिए इस्तेमाल 147, 394, 323, 506, 34, 420, 409, 467, 468, 471, 120, 107, 116, 110 के अलावा और मामले दर्ज हो चुके है इसमें कितने विचाराधीन है कितने के फैसले हो गए इसकी जानकारी नही लग पाई है। जिनके ऊपर इतने सारे मामले दर्ज होंगे वो व्यक्ति तो सीधा तो नही होगा।


*शुक्ला से ग्रामीण परेशान*

राजकुमार शुक्ला जब से ग्राम पंचायत सचिव बने थे तब से लेकर आज तक ग्रामीण इनसे बहुत ज्यादा परेशान हैं उसी के कारण ग्रामीण इनकी बार बार शिकायत करते आ रहे हैं मगर इनके पॅहुच और रुपये के आगे इनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नही हो पा रही है ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करके खुद का मकान बना लिए है जिसकी शिकायत ग्रामीण कर चुके है सूत्र बताते हैं कि दबंगई पहुँच रुपये के दम पर ये लगातार ग्रामीणो को परेशान करने का का ठेका ले लिए है। 


इनका कहना है*

*इस मामले में जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ दोनो कांग्रेसी विधायक से इस मामले में बात करना चाहे तो दोनो के मोबाइल नेटवर्क से बाहर होने के कारण बात नही हो पाई*

*आप कौन होते है मुझसे पूछने वाले जिसके लिए मैने लिखा है उसको जानकारी हो गयी है*

*राजकुमार शुक्ला बर्खास्त सचिव ग्राम पंचायत देवगवां*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget