बेलिया बड़ी एवं देवगवां में नवरात्रि पर पंडालों में दुर्गा माता की बनी भव्य झांकिया

बेलिया बड़ी एवं देवगवां में नवरात्रि पर पंडालों में दुर्गा माता की बनी भव्य झांकिया


अनूपपुर

ग्राम बेलिया बड़ी में नव दुर्गा उत्सव समिति नवरात्रि के इस पावन पर्व पर चौथा दिन बड़ा उत्साह दिखा जिसमें कमेटी के सदस्यों के द्वारा 9 दिनों तक पूजा आरती के अलावा भी कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है  प्रसाद वितरण किया जाता है नवरात्रि के इस कार्यक्रम में बड़े बुजुर्ग के अलावा बच्चो तथा युवाओं का भी सहयोग पूरी तरह रहता हैं। प्रतिदिन सुबह शाम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। नव दुर्गा उत्सव समिति बेलिया बड़ी के पंडाल में हर साल कमेटी के सदस्यों के द्वारा छोटी-छोटी कन्याओं का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें समस्त सक्रिय सदस्य जैसे अमित मिश्रा सुमित मिश्रा रोहित मिश्रा शिवम पांडे आयुष पांडे आशुतोष त्रिपाठी जय नारायण पांडे शिबू पांडे अभिषेक कुशवाहा पंडाल में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और हर वर्ष नव दुर्गा के इस पावन पर्व पर बड़ा उत्साह देखने को मिलता।

*देवगवां में दुर्गा माता विराजी*

नवयुवकों का बेहतरीन धार्मिक संगम का उदाहरण देवगवा का पंडाल, ग्राम वासियों के नवयुवकों द्वारा एक बेहतरीन पंडाल का चंदे के द्वारा निर्माण किया गया, इस पंडाल के मुखिया राजेश शुक्ला ने कभी विचार किया था इस प्रकार का पंडाल का निर्माण करना है और वह अब पूर्ण रूप ले चुका है कितना बेहतर है इन विचारों का संगम जो आज ग्राम वासियों का आस्था का केंद्र बना है इसमें राजेश शुक्ला, गजेंद्र शुक्ला, राम शोभित शुक्ला तथा समस्त ग्रामवासी  एक एक रुपये  चंदे के सहयोग से एक बेहतरीन पंडाल का निर्माण किया है आज उसमें माता रानी विराजमान है ग्राम मंडली के द्वारा रामलीला का आयोजन भी किया जाता है इनके मुखिया श्री राम भजन शुक्ला के द्वारा नेतृत्व किया जाता है जो  देवगवां के लिए बहुत अच्छा है 9 दिन तक चल रहा आस्था का नवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा पाठ और आरती में समस्त ग्रामवासी शामिल होकर धार्मिक आस्था का परिचय दे रहे 9 दिनों तक ग्राम में तरह तरह के आयोजन होते रहते है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget