जिला अध्यक्ष ने हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में किसानों की चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

जिला अध्यक्ष ने हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में किसानों की चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं 


*किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु अधिकारियों से की बात* 

अनूपपुर ।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने 10 अक्टूबर 2021 को अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत टांकि मलगा फुलकोना में निवासरत ग्रामीण क्षेत्र की जनता और किसानों से चौपाल लगाकर हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान का आकलन किया और प्रभावित किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए अनूपपुर डीएफओ और तहसीलदार एसडीओ रेंजर वन विभाग से बात की और शीघ्र पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि वितरण करने को कहा तथा उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के दल को आगे की ओर बढ़ाने हेतु बात रखी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें।

बृजेश गौतम ने कहा कि हाथियों कि लगातार उपस्थिति रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयभीत हैं जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है उन्हें भय मुक्त तभी किया जा सकता है जब यहां से हाथियों का दल क्षेत्र से बाहर भेजा जाए जिसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से बातचीत और कहा कि ग्राम पंचायत टांकि मलगा फुलकोना तथा अन्य क्षेत्रों  के सभी प्रभावित लोगों के घर ,फसल और अन्य सामग्रियों का सही मूल्यांकन कर उनका मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान किया जाए। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget