नई शिक्षा नीति अपनाने महाविद्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

नई शिक्षा नीति अपनाने  महाविद्यालय में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति 2020  लागू होने पर पूरे देश में नवाचारी प्रदेश के रूप में स्थान बनाया है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्नातक के छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को अभी स्नातक स्तर की पूर्व शिक्षा पद्धति और नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद की पद्धति दोनों में अंतर कर पाना समझ से परे है। 

*उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में बिधार्थीयो को दी गई जानकारी*

इसी परिप्रेक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर विषय से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को उपलब्ध कराने के एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में विगत दिनों प्रो० राकेश कुजूर की अगुवाई और सफल संचालन एवं प्राचार्य डाॅ० ए०एल० झारिया की अध्यक्षता तथा तहसीलदार अमन द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ डी के सोनी, वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रभांशु धुर्वे , शासकीय कन्या परिसर से डी के खाण्डे प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोग सिंह मरावी तथा पालक एवं समाजसेवी नवल नायक विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस मौके पर  महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राध्यापकों  डॉ आशीष पटेल,प्रोफे० एच एल देवांगन, डाॅ डी के तिवारी, प्रो० अनुराग सिंह द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई। इस नई शिक्षा नीति में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के तहत फील्ड वर्क, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, प्रशिक्षुता, सामुदायिक जुड़ाव एवं सेवा जैसे महत्वपूर्ण रोजगार और व्यक्तित्व विकास परक विषयों से कार्यशाला में महाविद्यालय की ओर से पुष्पराजगढ़ के समस्त विभागों जो इंटर्नशिप और फील्ड प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य संपन्न करा सकते हैं ऐसे सहयोगी संस्थानों को आमंत्रित किया गया था। 

*मुख्यअतिथि द्वारा किया गया संबोधित*

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अमन द्विवेदी द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुये उच्च शिक्षा विभाग की फील्ड वर्क, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप जैसी योजनाओं में पूरी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ श्रीमती आर के मरावी, प्रो० आर एस धुर्वे, स्पोर्ट ऑफिसर दीपक हथिया, ग्रंथपाल नसरीन बानो सहित अन्य प्राध्यापक एस सी अवस्थी ,डॉ एस एस वर्मा, सम्राट सिंह, मुनव्वर अली, मधु सिंह, अखिलेश कुमार, जितेंद्र चौधरी, स्वामी शरण गुप्ता एवं आशीष जायसवाल सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ सहित  महाविद्यालय के विद्यार्थीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उच्च शिक्षा विभाग की नई शिक्षा पद्धति की बारीकियों को समझा ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget