अवैध रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता, दर्ज हुआ मामला

अवैध रेत के ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस अधिकारी के साथ  अभद्रता, दर्ज हुआ मामला 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं गश्त पर निकले थाना भालूमाडा के सहायक उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा और उनके साथ प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव जब 30 सितंबर 2021 को ग्राम पंचायत दार सागर  हनुमान टेकरी के पास अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर मालिक रमेश केवट निवासी दार सागर ने मौके पर पहुंचकर महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए उनके मोटरसाइकिल की चाबी छीन लिया और अवैध रेत के ट्रैक्टर को अपने चालक से लेकर फरार हो जाने हेतु बोला गया और वह मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया मामले में 1 अक्टूबर 2021 को थाना भालूमाडा में आरोपी रमेश केवट के विरुद्ध धारा 353 332 186 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget