9 लाख 67 हजार रुपए धोखाधड़ी के 2 आरोपी मशरूका सहित गिरफ्तार

9 लाख 67 हजार रुपए धोखाधड़ी के 2 आरोपी मशरूका सहित गिरफ्तार


शहडोल/अमलाई

दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को फरियादी सुशीला मिश्रा पति स्व. सतानंद मिश्रा उम्र 56 वर्ष निवासी चीप हाउस थाना अमलाई के द्वारा लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया था कि प्रार्थी के खाते में आरोपी उमेश गुप्ता के द्वारा अपना मोबाइल नंबर मेरे खाते में लिंक करा कर मेरे खाते से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया है । व मेरे एटीएम कार्ड का पिन नंबर को लेकर मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से कई बार एटीएम से पैसा निकाला है । उमेश गुप्ता के द्वारा मेरे साथ छल कपट धोखाधड़ी कर मेरे खाते से करीब 09 लाख 67 हजार रुपए की राशि आहरण किया है की रिपोर्ट में भादवी के तहत धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । मामला गंभीर होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त किए गए बाद दौरान विवेचना के फरियादी के खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई जो विवेचना में तथ्य आए कि आरोपी उमेश गुप्ता के द्वारा फरियादी को विश्वास में लेकर उसके खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराकर अपने फोन पर फोन पे ऐप के माध्यम से यूपीआई नेट बैंकिंग चालू करके उसके खाते से अपने खाते में करीबन ₹290000 की राशि व अपने निजी उपयोग के लिए दूसरों के खाते में करीब ₹308000 की राशि एवं महिला के एटीएम कार्ड से एटीएम के माध्यम से करीब ₹341000 की राशि धोखाघड़ी छल कपट पूर्वक आहरण किया है । प्रकरण में आरोपी द्वारा अपने मोबाइल फोन के माध्यम से फोन पे एेप्स उपयोग करके पैसा आहरण किया है । जो प्रकरण में धारा 66सी 66डी आईटी एक्ट बढ़ाई गई है एवं उस राशि से अपने दोस्त सूरज केवट को भी पैसा दिया है । वह दोनों ने मिलकर पैसा को खर्च किया है । आरोपी उमेश गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी चीफहाउस व आरोपी सूरज केवट पिता राजू केवट उम्र 19 वर्ष निवासी अमराडंडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद होंडा सिटी कार क्रमांक एमपी 18 सी 2027 कीमत ₹350000, एक अदद न्यू हीरो मेस्ट्रो स्कूटी कीमत ₹90000, एक अदद वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन कीमत ₹30000, एक अदद ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन कीमत ₹15000, एक अदद एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन कीमत ₹135000 ,एक अदद सोने की चैन कीमत ₹53500 वह नकदी रकम ₹52000 को जप्त कर कुल मशरूका ₹725500 बरामद किया गया है । आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है संपूर्ण कार्रवाई एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्ग निर्देशन में निरीक्षक मोहम्मद समीर,उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी,सउनि भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, आरक्षक धीरेंद्र, आरक्षक रजनीश, आरक्षण शैलेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget